कोरोना के कारण निर्माताओं की परेशानी बढ़ीं

 कोरोना वायरस के कारण कई राज्यों में रात्रि शो के बंद होने के कारण निर्माताओं की परेशानी बढ़ी है। इससे फिल्मों को प्रदर्शित न करने का सिलसिला फिर रुक गया है। इसकी शुरूआत शाहिद कपूर अभिनीत जर्सी से हुई थी जो गत 31 दिसम्बर को प्रदर्शित होनी थी। उसके बाद 1 जनवरी को सबसे बड़ा झटका राजामौली ने दिया, जिन्होंने अपनी बहुप्रचारित और बहुप्रतीक्षित आरआरआर को स्थगित कर दिया। यह फिल्म 7 जनवरी को प्रदर्शित होने वाली थी।
आरआरआर की खबरों के तुरन्त बाद ही हिन्दी सिनेमा के दिग्गज निर्माता यशराज फिल्म ने अपनी ऐतिहासिक दस्तावेजों पर आधारित अक्षय कुमार अभिनीत पृथ्वीराज के प्रदर्शन के रद्द की घोषणा की। फिल्म राधेश्याम अपनी तय तारीख 14 जनवरी को प्रदर्शित होनी थी पर अब इस फिल्म के प्रदर्शन को भी रद्द कर दिया गया है। एकल सिनेमाघरों के संचालकों का कहना है कि फिल्मों के लगातार प्रदर्शन से जो थोड़ा-बहुत दर्शक सिनेमाघरों की ओर आने लगा था वह अब कोविड-19 की तीसरी लहर के चलते कम होने लगा है। इसके अतिरिक्त फिल्मों के प्रदर्शन पर रोक लग रही है ऐसे में मजबूरीवश हमें भी अपने-अपने सिनेमाघरों को एक बार फिर से बंद करने की ओर कदम बढ़ाना पड़ेगा या फिर छोटे बजट की फिल्मों को एक-दो शोज में ही चलाते हुए सिनेमाघरों को चालू रखना पड़ेगा। बता दें ‎कि कोरोना की तीसरी लहर के साथ ही दिल्ली में बंद हुए सिनेमाघरों और महाराष्ट, आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु में 50 प्रतिशत क्षमता का संचालित हो रहे सिनेमाघरों में रात्रिकालीन शो बंद कर ‎दिए गए हैं।

Leave a Reply