गर्मी से राहत: दिल्ली में मौसम सुहाना; यूपी- बिहार में तेज हवाओं संग बारिश

पिछले कई दिनों की रिकॉर्ड तोड़ गर्मी के बाद मंगलवार शाम से ही दिल्ली-एनसीआर में मौसम के तेवर ढीले पड़ने लगे। जिसका असर बुधवार की सुबह से ही देखने को मिल रहा है। सुबह के समय गर्म हवा से राहत मिली और आसमान में बादल छाने लगे। बुधवार की सुबह तापमान में गिरावट दर्ज की गई। मौसम के बदले मिजाज से दिल्ली और आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों को भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। वहीं दिल्ली के साथ उत्तरप्रदेश और बिहार में तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गई है। 

उत्तरप्रदेश के कई जगहों पर तेज हवा के साथ बारिश
बुधवार करीब नौ बजे उप्र के गोंडा में तेज आंधी के साथ मूसलाधार बारिश शुरू हो गई है। बारिश से पहले चली धूल भरी आंधी के कारण लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। अचानक बदले मौसम से लोगों को भारी तपिश से राहत भी मिली है। देवीपाटन मंडल के सभी जिलों से आंधी पानी की खबर है। 
बुधवार अचानक मौसम ने यू टर्न लिया। पहले आसमान पर काली घटाओं ने डेरा डाला और उसके बाद तेज गति से हवाओं ने चलना शुरू कर दिया। इसी के थोड़ी देर बाद तेज हवायें आंधी में तब्दील हो गई और धूल से यातायात अस्तव्यस्त हो गया। अचानक बादलों की वजह से अंधेरे छा गया है। आंधी के कारण बिजली भी गुल हो गई है। वहीं, हवाओं की गति पश्चिम की दिशा से चल रही है जिसकी गति 65 से 75 किलोमीटर प्रति घंटा बताई जा रही है।                     

हालांकि अब इस वक्त बारिश से लोगों को राहत मिली है। मौसम विभाग के वैज्ञानिक डॉ उपेन्द्र सिंह ने बताया कि कल तक मौसम ऐसे ही रहेगा।

बलरामपुर में बुधवार सुबह करीब नौ बजे बिल्कुल अंधेरा छा गया। बिना रोशनी के कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था। इसके बाद तेज आंधी चलने लगी और मूसलाधार बरसात शुरू हो गई। वाहनों की हेड लाइट जल रही थी। करीब 20 मिनट तक यही नजारा बना रहा। अंधेरा तो छट गया लेकिन बरसात अभी जारी है ।

सुबह दिखा रात का नजारा, तेज हवाओं के साथ हुई घनघोर बारिश

बहराइच में सुबह धूप निकली किन्तु लगभग साढ़े सात बजे कजरारी घटाएं घिर आईं। कुछ ही देर में तेज हवाओं के साथ घनघोर बारिश शुरू हो गई। बारिश के दौरान एक विशालकाय बरगद का पेड़ ढह गया। जिससे बिजली का पोल टूट गया और लाइन धवस्त हो गई। जिले के कई स्थानो पर पेड़ गिरने से आवागमन बाधित हुआ है और लाइन ध्वस्त होने से बिजली गुल हो गई है।

जेठ कृष्ण पक्ष की षष्ठी की सुबह बुधवार को आसमान साफ था। तल्ख धूप खिली जिसे देखकर ऐसा लगा कि दिन में प्रचण्ड धूप होगी। कुछ ही देर में मौसम ने कंरवट बदली और काली घटाएं घिर आईं। सुबह रात का नजारा दिखाई पड़ा। मानो रात फिर लौट आई हो। तेज हवाओं के साथ घनघोर बारिश शुरू हुई जो लगभग आधे घंटे तक जारी रही। इस दौरान तेजवापुर ब्लाक के मिर्जापुर चौराहे पर लगा बरगद का पुराना विशालकाय पेड़ प्राथमिक विद्यालय व ढाबली के बीच बिजली के पोल पर गिर गया। जिससे विद्युत लाइन ध्वस्त हो गई और बहराइच- कटाहीघाट रोड पर आवागमन ठप हो गया। यदि यह पेड़ स्कूल या ढाबली पर गिरा होता तो कई लोगों की जान जा सकती थी। जिले भर से पेड़ गिरने से आवागमन बाधित होने और लाइने ध्वस्त होने से बिजली गुल होने की खबरें आ रही हैं।

बिहार में लगातार तीन दिन होगी बारिश
वहीं, बिहार में मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक बुधवार की दोपहर बाद पटना में हल्की बूंदा-बांदी होने की संभावना है, लेकिन 18 व 19 मई को पूरे बिहार में बारिश हल्की व तेज बारिश होगी। इस दौरान नॉर्थ बिहार में आंधी के साथ बारिश होगी।

जून के दूसरे सप्ताह तक पहुंचेगा मॉनसून 
मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक इस साल मॉनसून तय वक्त से एक दिन पहले 30 मई तक केरल में पहुंच सकता है। यह अनुमान सही हुआ, तो पिछले पांच साल में पहली बार ऐसा होगा। बिहार में जून के दूसरे सप्ताह में पहुंचने के उम्मीद है। मॉनसून की अच्छी बारिश से कृषि उत्पादन में इजाफे की उम्मीद है।

दोपहर बाद बुधवार को पटना में हल्की बूंदा-बांदी होने की संभावना है, लेकिन गुरुवार को पूरे बिहार में बारिश होगी। 
आनंद शंकर, डिप्टी डायरेक्टर, मौसम विज्ञान केंद्र

Leave a Reply