गांव में घुसा मगरमच्छ, ग्रामीणों की मदद से वन विभाग ने किया रेस्क्यू
उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में एक गांव में विशालकाय मगरमच्छ आ जाने से हड़कंप मच गया. गांव वालों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. ग्रामीणों सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों की मदद से मगरमच्छ को कब्जे में लिया और उसे नौगढ़ के चंद्रप्रभा डैम में छोड़ दिया गया.
चंदौली और आसपास के इलाकों में पिछले दिनों हुई लगातार भारी बारिश की वजह से इलाके के सभी डैम और नदियां उफान पर हैं. नदियों में भारी पानी भर जाने की वजह से पानी में रहने वाले जीव जंतु भी भटक कर ग्रामीण क्षेत्रों की तरफ आने शुरू हो गए हैं. यह बिन बुलाया मेहमान भी भारी बारिश से उफनाई कर्मनाशा उलाई नदी से आ गया था.
कैसे गांव में आया मगरमच्छ
बारिश बंद होने के बाद जब नदी का जलस्तर घटने लगा तो वहां से निकल कर यह मगरमच्छ ग्रामीण इलाके में चकिया कोतवाली क्षेत्र के किराड़ी गांव में आ गया. गांव के पास खेतों में मगरमच्छ को देख लोग दहशत में आ गए. ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी.
वन विभाग और पुलिस को सूचना देने वाले ग्रामीण मनोज कुमार ने बताया कि गांव के पास खेत मे मगरमच्छ आ जाने से सभी लोग दहशत में आ गए थे. इसके बाद पुलिस और वन विभाग की टीम को सूचना दी गई और वन विभाग की टीम मगरमच्छ को पकड़कर अपने साथ ले गई.
दरअसल जब कभी भी नदियां उफान पर होती हैं, तो मगरमच्छ अपने ठिकाने से निकल कर पानी की धारा के साथ आ जाते हैं और जब नदियों का पानी तेजी के साथ घटता है, तो ये मगरमच्छ रास्ता भटक जाते हैं और भटकते हुए ग्रामीण इलाकों में आ जाते हैं.
ग्रामीणों को सतर्क रहने का फरमान
चंदौली के डीएफओ आशुतोष जायसवाल ने बताया कि ये मगरमच्छ भी रास्ता भटक कर ग्रमीण इलाके में आ गया था, जिसे पकड़कर चंद्रप्रभा डैम में छोड़ दिया गया है. इसके साथ ही नदियों के तटवर्ती इलाको में स्थित गांव के लोगों को भी एहतियात बरतने का निर्देश दिया गया है और वन विभाग की टीम को भी एलर्ट कर दिया गया है.