गिट्टी मिक्सर प्लान्ट के प्रदूषण से नागरिक परेशान

सिरौलीगौसपुर बाराबंकी । तहसील मुख्यालय सिरौलीगौसपुर से दो किलो मीटर दूर महमदपुर मे लोक निर्माण विभाग द्वारा लगाये गये गिटटी मिक्सर प्लान्ट के प्रदूषण से आम नागरिक किसान व गांव वाले काफी परेशान है। रविवार की शाम 5 बजे महमदपुर व निष्ठापुरवा के दर्जनों ग्रामीण कोतवाली बदोसरांय पंहुच कर प्रभारी निरीक्षक पी के तिवारी के समक्ष अपनी व्यथा रखते हुये प्लान्ट को बंद करवाने की गुहार लगायी है। महमदपुर निवासी रामसुधार  निष्ठापुरवा के दिवाकर नौमीलाल सहित दर्जनो ग्रामीणो ने कोतवाल पी. के. तिवारी को अपनी
ब्यथा सुनाते हुये कहा कि गिटटी को प्लान्ट मे जब भुनाई व डामरीकृत करते है। उस समय बहुत अधिक धूल गिटटी के कण युक्त प्लान्ट के चारो तरफ फैलता रहता हैं। तमाम किसानो की मेंथा आदि की फसलें नही चल पा रही है। खेतो मे बुराद युक्त गिटटी के महीने कचडे से खेतों की जमीन पथरीली होती जा रही है तथा सडक पर प्लान्ट के सामने गिटटी के ढेर लगे रहते है। जिसके चलते कई लोग प्लान्ट के सामने एक्सीडेंट मे मर चुके है। तत्कालीन उपजिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने लोक निर्माण विभाग खंण्ड एक के अधिशाषी अभियन्ता
की क्लास लगाकर सडक पर पडी गिटटी हो हटवाया था। वह आज भी ग्रामीणो की जुबान पर है। प्रभारी निरीक्षक ने प्लान्ट पर से अवर अभियन्ता को थाने पर बुलाकर एक माह के भीतर प्लान्ट से धुॅआ युक्त महीन पथरीले प्रदूषण को रोकने की बात कही। जिस पर अवर अभियन्ता ने एक माह मे प्रदूषण रोकने के कारगर उपाय कर लेने का आश्वासन दिया है।

Leave a Reply