गोवा में समंदर किनारे जाम छलकाए तो होगी गिरफ्तारी

पणजी। गोवा में समुद्र तटों पर शराब पीने वालों के खिलाफ कड़े कदम उठाए जाएंगे। जरूरत पड़ी तो ऐसे लोगों को गिरफ्तार भी किया जाएगा। भाजपा की अगुआई वाली गोवा सरकार ने राज्य विधानसभा में यह जानकारी दी।

राज्य के पर्यटन मंत्री मनोहर अजगांवकर ने कहा, 'समुद्र तटों को स्वच्छ होना चाहिए और वहां कुछ भी गैरकानूनी नहीं होना चाहिए। हम लोगों को तटों पर शराब पीने से मना कर चुके हैं। इस आदेश का पालन नहीं करने वालों को जरूरत पड़ने पर गिरफ्तार भी किया जाएगा।'

उन्होंने बताया कि पुलिस ने पिछले दिनों समुद्र किनारे शराब पीने वाले कुछ पर्यटकों के खिलाफ मामला भी दर्ज किया है। अजगांवकर ने कहा, 'नशीली दवाओं की बिक्री के खिलाफ निगरानी करने वाले टूरिस्ट गार्ड्स को अधिक अधिकार देने के लिए टूरिस्ट ट्रेड एक्ट में बदलाव किया जाएगा। किसी को भी कानून हाथ में लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी।' अजगांवकर इस संबंध में कांग्रेस विधायक अलेक्सो रेजिनाल्डो लॉरेंको के सवाल का जवाब दे रहे थे।

Leave a Reply