चंडीगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार केजे सिंह और उनकी मां की हत्या

वरिष्ठ पत्रकार केजे सिंह और उनकी मां गुरुचरण कौर की हत्या कर दी गई है. दोनों के शव पंजाब के मोहाली स्थित उनके घर में मिले हैं. सिंह 60 साल के थे, वहीं उनकी मां की उम्र 88 के करीब थी.

पुलिस ने बताया कि दोनों की हत्या गला रेतकर की गई है. घर के पहले कमरे में गुरचरण कौर और दूसरे कमरे में केजी सिंह की लाश मिली. शुरुआती जांच में सामने आया है कि हत्यारे चोरी के मकसद से घर में दाखिल हुए थे. संभावना जताई जा रही है कि सिंह और उनकी मां ने उनका विरोध किया होगा जिसके बाद हत्या कर दी गई.

घर से सिंह के घर से उनकी कार और एलईडी टीवी गायब हैं. मोहाली पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि हो सकता है हत्या किसी और मकसद से की गई हो और लूट का मामला दिखाने के लिए सामान गायब किए गए हों.

घर की मेड ने बताया कि वह सुबह करीब 9 बजे काम पर आई थी. उसने घंटी बजाई लेकिन कोई भी घर से बाहर नहीं निकला. उसे घर के बाहर कार नहीं दिखी तो उसने सोचा कि हो सकता है दोनों बाहर गए हों. इसलिए वह वापस चली गई.

दोपहर करीब 12 बजे सिंह का एक रिश्तेदार उनके घर आया. उसने दरवाजे के पास खून लगा देखा तो उसे शक हुआ और उसने पुलिस को सूचना दी.

गौरतलब है कि पुलिस ने घटनास्थल पर पहुँच कर जांच शुरू कर दी है साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गये हैं.

'हत्या' की निंदा करते हुए, पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने अधिकारियों से आग्रह किया कि वे तुरंत अपराधियों को पकड़ लें.

Leave a Reply