चंडीगढ़ छेड़छाड़ केस: आज कोर्ट में होगी विकास बराला की पेशी
चंडीगढ़ में आईएएस अफसर की बेटी से छेड़छाड़ के मामले में आरोपी विकास बराला और उसके दोस्त आशीष को गुरुवार को चंडीगढ़ कोर्ट में पेश किया जाएगा. दोनों को बुधवार को गैरजमानती धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया था. पुलिस से समन मिलने के बाद दोनों आरोपी सेक्टर-26 पुलिस स्टेशन में पेश हुए थे.
इन धाराओं की वजह से बढ़ेगी बराला की मुश्किल
सूत्रों के मुताबिक मामले के तूल पकड़ने के बाद चंडीगढ़ पुलिस ने छेड़छाड़ के मामले में धारा 365 (अपहरण की कोशिश) और 511 (किसी अपराध को करने की मंशा रखना) को भी जोड़ा है. ये गैर जमानती धाराएं हैं..
किरण ने कहा, लड़के की बात भी सुनें
चंडीगढ़ से बीजेपी की सांसद किरण खेर ने कहा, 'मामले में लड़के की भी बात सुनी जानी चाहिए. जैसे लड़की की बात सुनी गई है. दोनों की बात सुनी जानी चाहिए और कोर्ट फैसला करे.'
दोपहर में सुभाष बराला ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस
विकास बराला हरियाणा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला का बेटा है. सुभाष बराला ने इस मामले पर बुधवार को सीएम खट्टर के करीबी जवाहर यादव के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. उनकी प्रेस कॉन्फ्रेंस पूरी तरह नाटकीय रही और वो बीच में ही उठकर चले गए. सुभाष बराला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपना रटा-रटाया बयान दिया. इसी बीच उनके एक असिस्टेंट ने उनको फोन पकड़ा दिया और कहा कि विकास बराला का फोन आया है. इसके बाद वह फोन लेकर अंदर चले गए और प्रेस कॉन्फ्रेंस को पूरा बताते खत्म कर दिया गया.
नशे में थे दोनों आरोपी
इससे पहले चंडीगढ़ पुलिस ने कन्फर्म किया कि घटना के वक्त दोनों आरोपी नशे में थे. इस बात की पुष्टि मेडिकल रिपोर्ट में हो गई है. दोनों आरोपियों में एक विकास बराला है. चंडीगढ़ आईजी टी लूथरा के मुताबिक, घटना के बाद पुलिस विकास बराला और उसके दूसरे साथी को मेडिकल के लिए अस्पताल लेकर गई थी, लेकिन उन्होंने ब्लड और यूरिन सैंपल देने से मना कर दिया था. लूथरा ने कहा, आरोपी क़ानून का छात्र है और उसे मालूम था कि वह क्या कर रहा है.