चंडीगढ़ से हिसार जा रही बस डिवाइडर से टकराकर पलटी, 3 सवारियों की मौत, करीब 20 से ज्यादा घायल

 जींद के नरवाना कस्बे के गांव जाजनवाल के पास हरियाणा रोडवेज हिसार की बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। बस में सवार तीन सवारियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि करीब 20 से ज्यादा सवारियां घायल हैं। घायलों को हिसार रेफर किया गया है। मृतकों को नरवाना पुलिस पोस्टमॉर्टम के लिए लेकर गई है। 
 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक घटना शाम करीब 6 बजे की है। हिसार रोडवेज की बस चंडीगढ़ से हिसार जा रही थी। नेशनल हाइवे नंबर-65 पर जाजनवाल गांव के पास मोड पर बस अचानक से अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से टकरा गई। डिवाइडर से टकराने के बाद बस पलट गई। 
 

बस में सवार एक महिला और दो पुरुषों की मौके पर मौत हो गई। जबकि करीब 20 से ज्यादा सवारियां घायल हैं। घायलों को गांववालों की मदद से बाहर निकाला गया। आनन-फानन में उन्हें एंबुलेंस, सरकारी व गांववालों के वाहनों से हिसार भेजा गया है। मृतकों की पहचान हनुमानगढ़ निवासी आत्माराम, भिवानी निवासी अमीत व ममता के रुप में हुई है।

Leave a Reply