चार दिन पहले बना था दूूूल्हा, अर्थी पर पहुंचा श्मशान, इतनी सी दुल्हन के सुहाग की कहानी

अभी चार दिन पहले ही दूल्हा बना था। सभी रिश्तेदारों के साथ बारात लेकर दुल्हन को विदा कराकर घर लाया था। परिवार में खुशी का माहौल था। शादी की बाकी रस्में पूरी करने की तैयारी चल रहीं थीं। तभी न जाने इस हसंते खेलते परिवार पर किसकी नजर लग गई। दुल्हन का सुहाग उजड़ गया। दूल्हे ने न जाने क्यों मौत को गले लगा लिया। 

दरअसल गांव ढिग़ाना में सोमवार सुबह मातम छा गया। अमित (24) ने सोमवार सुबह चौबारे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। अमित ने फांसी का फंदा चौबारे का दरवाजा बंद करके लगाई और परिवार के लोगों को जब पता चला तो दरवाजे को तोड़कर उसे फांसी के फंदे से उतारकर नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। युवक की चार दिन पहले ही शादी हुई थी। परिजनों का कहना है कि वह परेशान रहता था, लेकिन उसके परेशानी क्या थी कि इसके बारे में परिवार के किसी भी सदस्य को पता नहीं है। 

रोहतक में हुई थी शादी
मृतक के पिता रमेश ने बताया कि उसके बेटे अमित की शादी 24 मई को रोहतक जिले के गांव करोथा निवासी इंदू के साथ शादी हुई थी। शादी के बाद सब ठीक ठाक चल रहा था, लेकिन अमित मानसिक रूप से परेशान रहता था। उसकी परेशानी के बारे में परिवार के किसी भी सदस्य को पता नहीं था। 

 

चाय बनाने गई थी पत्‍नी
सोमवार सुबह अमित व उसकी पत्नी इंदू उठकर नीचे आ गए। जहां पर अमित फ्रेस होकर चाय बनाकर ऊपर लाने की बात कहकर चला गया। जब थोड़ी देर के बाद अमित की बहन सुमन चाय लेकर ऊपर गई तो दरवाजा अंदर से बंद था। जब उसने आवाज लगाई तो कोई जवाब नहीं आया। 

बहन ने देखा फंदे पर लटका था भाई
सुमन ने देखा तो वह फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। सुमन के चिल्लाने के बाद परिवार के दूसरे सदस्य ऊपर गए और दरवाजे को तोड़कर फांसी के फंदे से नीचे उतारकर नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया। जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। उसके पिता रमेश ने बताया कि अमित ने आत्महत्या क्यों की यह परिजनों की समझ से परेह है। 

 

मानसिक रूप से था परेशान
जुलाना थाना के जांच अधिकारी अशोक ने बताया कि परिजनों ने मानसिक रूप से परेशान रहने की बात कही है, लेकिन कोई भी आरोप नहीं लगाया है। आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया। शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। 

शादी की खुशी से छाया मातम
अमित के परिवार के लोग तीन दिन पहले ही रोहतक जिले के गांव करोंथा में बारात लेकर गए थे। जहां पर परिवार के लोगों के साथ रिश्तेदारी में खुशी का माहौल था। शादी निपटने के बाद कुछ रिश्तेदारी तो चली गई थी, जबकि कुछ रिश्तेदार फिलहाल यहीं पर थे और अभी तो शादी के बाद होने वाली रस्मों को पूरा करने का कार्य चल रहा था, लेकिन सुबह अमित ने फांसी लगाकर आत्महत्या करके परिवार की सभी खुशियों को मातम में बदल दिया। 

गुरुग्राम में कंपनी में नौकरी करता था अमित 
परिजनों ने बताया कि अमित पिछले कई साल से निजी कंपनी में नौकरी करता था। पहले वह रोहतक में कार्यरत था, लेकिन पिछले दिनों वह गुरुग्राम में नौकरी करता था। जहां पर कंपनी से शादी के लिए छुट्टी लेकर आया था। 

Leave a Reply