चीन ने जारी किया ट्रेवल अलर्ट, कहा- भारत आने वाले खुद अपनी सुरक्षा देखें

भारत और चीन के बीच सीमा पर तनाव कायम है और इधर, चीन ने भारत में रह रहे अपने नागरिकों के लिए एक नोटिस जारी कर कह दिया है कि वे अपनी सुरक्षा और स्थानीय सुरक्षा की स्थिति पर करीब से नजर बनाकर रखें.

ये नोटिस नई दिल्ली में मौजूद चीनी दूतावास की ओर से 7 जुलाई को जारी किया गया है. ये ऐसे समय जारी किया गया है जब चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग ने हैम्बर्ग में हो रहे जी20 समिट के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अलग से बात की और भारत की तारीफ भी की.

ये नोटिस दिल्ली में मौजूद चीनी कंपनी के कार्यालयों और दूसरे शहरों में मौजूद उनके नागरिकों के लिए जारी किया गया है. भारत में हर साल तकरीबन 2 चीनी यात्री पर्यटन के लिहाज से आते हैं.

बीजिंग में मौजूद भारतीय दूतावास के अनुसार, 2003 में जहां 21,152 चीनी यात्री भारत घूमने आए वहीं 2013 में ये आंकड़ा 2 लाख तक पहुंच गया. यह आंकड़ा 2008 में बीजिंग में इंडिया टूरिज्म आॅफिस खोलने के बाद से अचानक बढ़ा है.

Leave a Reply