जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में एनकाउंटर, 2 आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर के आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों की सख्ती जारी है. कुपवाड़ा इलाके में सुरक्षाबल और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. खबर आ रही है कि सुरक्षाबलों ने हंदवाड़ा इलाके में 2 आतंकियों को मार गिराया है. फिलहाल मुठभेड़ जारी है और दोनों तरफ से लगातार गोलीबारी जारी है.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक हंदवाड़ा के समीप जंगल के क्षेत्र में जवानों और आतंकियों के बीच गोलीबारी हो रही है. कहा जा रहा है कि तीन से चार आतंकी इस मुठभेड़ में शामिल थे जिनमें से दो को मार गिराया गया है.

बताया जा रहा है कि एनकाउंटर के बाद सर्च ऑपरेशन में अधिक वक्त लग सकता है. जंगल क्षेत्र होने की वजह से आतंकियों को छिपने के लिए अधिक जगह मिल जाती है और उनके लिए यहां से भागना भी आसान होता है.

इससे पहले 16 अगस्त को पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों ने लश्कर ए तैयबा के शीर्ष कमांडर अयूब ललहारी को मार गिराया था. उससे पहले हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर यासीन इत्तु को दो स्थानीय आतंकियों सहित शोपियां जिले में मार गिराया गया था.

Leave a Reply