जम्‍मू-कश्मीरः LoC पर जबरदस्त मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर, दो जवान भी हुए शहीद

उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सेना ने शनिवार को घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया। इस दौरान दो आतंकी ढेर किए गए जबकि सेना के दो जवान भी शहीद हो गए। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक कुपवाड़ा जिले से सटी एलओसी के नौगाम सेक्टर में शनिवार को आतंकियों का एक दल घुसपैठ कर रहा था।
 

इसी दौरान सेना ने बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इलाके में संदिग्ध हलचल दिखने पर जवानों ने आतंकियों को ललकारा, जिस पर आतंकियों ने जवानों पर गोलीबारी शुरू कर दी। जवानों ने आतंकियो को मुंहतोड़ जवाब देते हुए दो आतंकियों को मौके पर ही ढेर कर दिया, जबकि इस कार्रवाई में सेना के दो जांबाज शहीद हो गए।

सेना के प्रवक्ता ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि सेना के दो जवान घायल हुए थे जिन्होंने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इलाके में छिपे अन्य आतंकियों की तलाश के लिए पड़े पैमाने पर सर्च अभियान चलाया जा रहा है।

वहीं दूसरी ओर कुपवाड़ा के हंडवाड़ा इलाके में शनिवार सुबह घुसपैठ कर आए कुछ आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी। जिस पर सेना की 6 राष्ट्रीय राइफल्स और पुलिस ने ऑपरेशन शुरू किया।

ऑपरेशन को जल्द खत्म करने के लिए पैरा कमांडोज की टीम को भी लगाया गया है। सूत्रों के मुताबिक आतंकी घने जंगल का फायदा उठा कर फरार हो गए हैं लेकिन सेना द्वारा सर्च ऑपरेशन जारी है।

सुरक्षा बलों ने शनिवार को कुपवाड़ा जिले के केरन में हथियारों का जखीरा बरामद किया। 

एक सर्च आपरेशन के तहत सेना ने केरन इलाके से दो एके  राइफल्स, दो पिस्टल, 20 पिस्टल मैगजीन और इसके 27 राउंड, 20 एके राइफल्स की मैगजीन और 600 राउंड, एक चाकू, एक दूरबीन और एक बिजली का तार बरामद किया गया है। सेना ने इस संबंध में केस दर्ज करवाया है।

Leave a Reply