जया जेटली ने नीतीश-लालू-शरद पर जाॅर्ज को इस्तेमाल करने का लगाया आरोप

समता पार्टी की पूर्व अध्यक्ष और जाॅर्ज फर्नांडीस की सहयोगी जया जेटली ने लालू प्रसाद, नीतीश कुमार और शरद यादव पर जाॅर्ज फर्नांडीस का राजनीतिक इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है.

 

जया जेटली का मानना है कि किसी जमाने में लालू,नीतीश और शरद ने सियासत में अपने कद बढ़ाने के लिए जाॅर्ज फर्नांडीस का इस्तेमाल किया. वक्त गुजरने के साथ तीनों नेताओं ने बारी-बारी से जाॅर्ज को नुकसान पहुंचाया.

 

कई राजनीतिक प्रसंगों की चर्चा जया ने अपनी आत्मकथा में की है जो इस नवंबर को पहली तारीख को रिलीज होगी. जाॅर्ज और खुद के राजनीतिक तजुर्बो को जया जेटली ने पुस्तक के पन्नों में समेटा है. उनकी पुस्तक का टाइटल 'Life among Scorpions' है.

 

बुक रिलीज से पहले ईटीवी के साथ बातचीत करते हुए एक-एक कर जया जेटली ने लालू, नीतीश और शरद पर निशाना साधा है. सबसे पहले लालू और जाॅर्ज के रिश्तों पर बात करते हुए कहा कि बिहार का मुख्यमंत्री बनने के बाद जाॅर्ज फर्नांडीस का सार्वजनिक तौर पर लालू अक्सर मजाक उड़ाया करते थे. जाॅर्ज साहब को अपमानित भी करते थे.

जाॅर्ज ने बिहार के बढ़ते भ्रष्टाचार और बदहाल स्थिति को देखते हुए समता पार्टी का गठन कर नीतीश कुमार को आगे बढ़ाया. जाॅर्ज खुले मन से नीतीश की तारीफ किया करते थें,उस वक्त नीतीश की सियासी हैसियत बड़ी नहीं थी,लेकिन जाॅर्ज ने लालू के मुकाबले नीतीश को आगे बढ़ाया. उन्हें लगता था कि नीतीश आगे चलकर प्रधानमंत्री बन सकते हैं, लेकिन समता पार्टी और शरद यादव के जनता दल के विलय के बाद जनता दल यूनाइटेड के गठन के साथ हीं नीतीश कुमार का जाॅर्ज के प्रति व्यवहार में तब्दिलियां देखने को मिलने लगी.

 

शरद यादव को आगे खड़ा कर नीतीश ने जाॅर्ज को फर्जी वोटों के आधार पर पार्टी के अध्यक्ष पद से हटवाया. मुजफ्फरपुर से लोकसभा चुनाव में टिकट काट कर सियासी तौर पर हाशिये पर धकेलने की कोशिश की.

 

बकौल जया जेटली एक बार जाॅर्ज साहब ने कहा कि वह अपने सियासी जीवन में नीतीश कुमार को कभी भी नहीं समझ पाए.

 

जया जेटली ने शरद यादव पर निजी स्वार्थों की जातीय राजनीति करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि शरद यादव कभी संघर्षशील नहीं रहे हैं. चुटकी लेते हुए जया जेटली ने कहा कि आज भले ही वे संघर्षशील बनते नजर आ रहे हैं.

 

जया जेटली को इस बात का दुख है कि जाॅर्ज की विचारधारा की बात करने वाले उनके शागिर्द पार्टी के पोस्टरों पर अब तस्वीर तक लगाने से परहेज करते हैं.

 

बीमार जॉर्ज किस हालात में हैं. इस बात की नीतीश समेत कोई जेडीयू नेता सुध नहीं लेता. वहीं बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी अक्सर जाॅर्ज से मिलने जाते है और नरेंद्र मोदी उनका जिक्र किया करते हैं.

Leave a Reply