जरूरी खबर : बदले हैं आधार कार्ड के प्रयोग के नियम, अब सीबीएसई एक्जाम में भी आधार लागू

नई दिल्ली: आधार कार्ड के प्रयोग का विस्तार ज्यादा से ज्यादा करना सरकार का मकसद रहा है. सरकार का मानना है कि आधार कार्ड के ज्यादा प्रयोग से कई प्रकार की धांधली से बचा जा सकता है और सरकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक पहुंचाने में सरकार को मदद मिलेगी.

इस वजह से आए दिन आधार कार्ड के प्रयोग का विस्तार होता जा रहा है और कई सरकारी विभाग इसे अनिवार्य बनाते जा रहे हैं. सरकार ने हाल ही इससे जुड़े कुछ फैसले लिए जिससे आम आदमी को जानना चाहिए.

आधार कार्ड को लेकर सीबीएसई ने बदला नियम
हाल ही में सरकार की मंशा के अनुरूप सीबीएसई ने भी आधार कार्ड को लेकर नियम बदला है. अभी तक सरकारी कामकाज के लिए आधार कार्ड जरूरी है, लेकिन अब इसे पढ़ाई-लिखाई के लिए भी अनिवार्य कर दिया गया है. सीबीएसई के सभी छात्रों के लिए साल 2018 से 10 वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा अनिवार्य होने वाली है. इसकी संचालन इकाई ने इस बारे में एक प्रस्ताव को मंगलवार को 'आमराय से मंजूरी' दे दी.

हरियाणा बोर्ड ने आधार को बनाया अनिवार्य
फिलहाल, सीबीएसई छात्रों पर यह निर्भर रहता है कि वे बोर्ड परीक्षा या स्कूल आधारित परीक्षा में किसी एक को चुने. हरियाणा बोर्ड ने निर्देश दिए हैं कि एग्जाम में बैठने के लिए आधार कार्ड होना बहुत जरूरी है. जेईई मेन्स के फॉर्म भरने के लिए भी इसे जरूरी कर दिया गया है. इस बार ऑनलाइन आवेदन में आधार नंबर देना जरूरी होगा. जम्‍मू-कश्‍मीर, असम और मेघालय के आवेदकों के लिए आधार कार्ड अनिवार्य नहीं है.

कैशलेस होने की ओर बढ़ा सीबीएसई
इतना ही नहीं, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने कैशलेस लेन-देन को बढ़ावा देने के मोदी सरकार के फैसले का समर्थन करते हुए इस दिशा में भी कदम बढ़ाया है. सीबीएसई ने अपने संबंद्ध स्कूलों से कहा है कि जनवरी, 2017 से वह ऑनलाइन या कैशलेस मोड से फीस लें. बोर्ड ने अपने स्कूलों को यह भी निर्देश दिया है कि वे शिक्षकों समेत स्टाफ को वेतन भी कैशलेस प्रणाली के जरिये ही सीधे उनके बैंक खातों में करें.

छात्रों का आधार बनवाने में सीबीएसई करेगा मदद
बिना आधार कार्ड छात्रों का कार्ड बनवाने में सीबीएसई मदद करेगा. सीबीएसई ने कहा कि सीबीएसई स्‍टूडेंट्स के आधार कार्ड बनवाएगा. इसके लिए सीबीएसई ने कई सुविधा केंद्र बनाए हैं. बोर्ड ने इन केंद्रों की सूची जेईई मेन्‍स की अधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी है.

कहा जा रहा है कि सुविधा केंद्र पर रजिस्‍ट्रेशन कराने के बाद 3 से 5 हफ्तों में आधार कार्ड जारी कर दिया जाएगा. अगर आवेदन की अंतिम तिथि 2 जनवरी 2017 तक आधार नहीं बन पाता है तो वह फॉर्म में आधार के एनरोलमेंट नंबर को भर सकते हैं. एनरोलमेंट नंबर आधार के रजिस्‍ट्रेशन के समय मिले स्‍लिप पर लिखा होता है और यह 28 डिजिट का होता है.

अब घरेलू गैस सिलेंडर सब्सिडी के आधार है जरूरी
आधार कार्ड को सरकारी योजनाओं में धीरे-धीरे सरकार अनिवार्य करती जा रही है. सरकार का कहना है सरकार की ओर से मिलने वाली सब्सिडी अब आधार कार्डधारकों को सीधे खाते में जाएगी. इसी सब्सिडी में घरेलू गैस सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी भी शामिल है. सरकार ने अब साफ कर दिया है कि आधार कार्ड नहीं है तो रसाई गैस पर सरकार की तरफ से मिलने वाली सब्सिडी बंद हो जाएगी. तेल कंपनियों ने निर्देश जारी किए हैं कि सब्सिडी उन्हें ही दी जाए जिनके आधार कार्ड गैस कनेक्शनों से लिंक हैं. साथ ही सरकार ने इस नियम में कुछ ढील भी दी है. सरकार ने उन लोगों को कुछ समय की राहत दी है जिनके पास आधार कार्ड नहीं है. तेल कंपनियों ने गैस एजेंसियों को निर्देश जारी किए हैं कि अगर गैस कनेक्शन आधार से लिंक नहीं कराया है या आपके पास आधार कार्ड नहीं है तो 31 दिसंबर 2016 तक लिंक करा लें.

क्या है आधार कार्ड और क्या हैं इसके लाभ

  • आधार संख्या प्रत्येक व्यक्ति की जीवनभर की पहचान है.
  • आधार संख्या से आपको बैंकिंग, मोबाईल फोन कनेक्शन और सरकारी व गैर-सरकारी सेवाओं की सुविधाएं प्राप्त करने में सुविधा होगी.
  • किफायती तरीके व सरलता से ऑनलाइन विधि से सत्यापन योग्य.
  • सरकारी एवं निजी डाटाबेस में से डुप्लिेकेट एवं नकली पहचान को बड़ी संख्या में समाप्त करने में अनूठा एव ठोस प्रयास.
  • एक क्रम-रहित स्वचालित तरीके से उत्पन्न संख्या जो किसी भी जाति, पंथ, मजहब एवं भौगोलिक क्षेत्र आदि के वर्गीकरण पर आधारित नहीं है.

Leave a Reply