जर्मनी: दूसरे विश्व युद्ध में ‘दहशत’ के लिए बना बम आज होगा डिफ्यूज, 81 हजार लोगों को हटाया

पश्चिमी जर्मनी के कोब्लेंज शहर में उस समय दहशत फैल गई जब फ्रैंकफर्ट में द्वितीय विश्व युद्ध के दौर का विशालकाय बम मिलने के बाद शहर को खाली कराने से पहले ही एक और अमेरिकी बम मिला। बम निरोधक दस्ते ने 500 किलो का बम निष्क्रिय कर दिया जबकि 1.8 टन का बम आज निष्क्रिय होगा।

लोगों को सुरक्षित स्थान पर जाने का निर्देश
बम निरोधक दस्ते ने बम को निष्क्रिय करने से पहले कोब्लेंज के लगभग 21 हजार लोगों को सुरक्षित स्थान पर जाने का निर्देश जारी किया था। दिलचस्प है कि एक दिन पहले ही फ्रैंकफर्ट में रॉयल एयर फोर्स का बम निष्क्रिय करने के लिए रविवार को लगभग 60 हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कहा गया है।

फायर ब्रिगेड की टीम के बम निरोधक दस्ते ने 500 किलोग्राम के बम को सफलतापूर्वक निष्क्रिय कर दिया। इसके बाद ही लोगों को अपने-अपने घर लौटने की इजाजत दी गई। विश्व युद्ध के बाद बम निष्क्रिय करने के लिए जर्मनी से इतनी बड़ी तादाद में लोगों से शहर खाली कराने का यह लगातार दूसरा बड़ा मामला है।

फ्रैंकफर्ट में मिला था 1.8 टन का एक ब्रिटिश बम
खबरों के मुताबिक मध्य फ्रैंकफर्ट में 1.8 टन का एक ब्रिटिश बम मिला था जिसे अगले दिन निष्क्रिय करने के लिए बड़े पैमाने पर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कहा गया है। पुलिस इसे निष्क्रिय करने के लिए रविवार की सुबह 1500 मीटर दायरे को पूरी तरह खाली कराएगी।

स्थानीय निवासियों से रात 8 बजे तक इससे दूर ही रहने को कहा गया है। विश्व युद्ध के सात दशक बीत जाने के बाद भी जर्मनी के भवनों, मैदानों और जंगलों में आए दिन ऐसे बम मिल रहे हैं।

Leave a Reply