‘जल्द ही हिंदुओं के चिता जलाने पर भी लग सकती है रोक’

अपने ट्वीट्स के कारण चर्चा में रहने वाले त्रिपुरा के गवर्नर तथागत रॉय के एक ताजा ट्वीट से एक बार फिर सोशल मीडिया पर भूचाल आ गया है. उन्होंने दिल्ली एनसीआर में सुप्रीम कोर्ट द्वारा लगाए गए पटाखों की बिक्री पर बैन के बाद कहा कि जल्द ही हिन्दुओं के अंतिम संस्कार पर भी रोक लग सकती है.

सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर गौर करते हुए उन्हें इसमें एक सांप्रदायिक साजिश की बू भी नजर आई जो एक के बाद एक हिन्दू अनुष्ठानों को निशाना बना रही है. मंगलवार को उन्होंने ट्विट करते हुए लिखा, 'कभी दही हांडी, आज पटाखा, कल को हो सकता है प्रदूषण का हवाला देकर मोमबत्ती और अवार्ड वापसी गैंग हिंदुओं की चिता जलाने पर भी याचिका डाल दे!'

रॉय ने कहा कि एक हिन्दू के रूप में, पटाखों पर लगे प्रतिबंधों से अप्रसन्नता होती है. लेकिन उन्होंने अपने ट्वीट का बचाव करते हुए कहा, 'मैंने अपनी संवैधानिक सीमा पार नहीं की है. मैं अपनी राय रखने का हकदार हूं.'

दिल्ली की आबो हवा की चिंता के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वो राजधानी की स्थिति से अवगत हैं. साथ ही तर्क दिया कि दिवाली साल में केवल एक बार ही आती है.

Leave a Reply