जवानों के साथ दीवाली मनाने LoC के पास गुरेज सैक्टर पहुंचे पीएम मोदी

श्रीनगरः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू-कश्मीर में अग्रिम चौकियों पर जवानों के साथ दीवाली मनाने के लिए गुरेज सेक्टर पहुंच गए हैं। गुरेज सेक्टर प्रदेश में नियंत्रण रेखा के समीप स्थित है। सेना ने यह जानकारी दी। सेना प्रमुख जनरल विपिन रावत, उत्तरी कमान के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल देवराज अनबू और चिनार कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल जे एस संधु भी प्रधानमंत्री के साथ गुरेज सेक्टर पहुंचे। प्रधानमंत्री मोदी ने कश्मीर घाटी में वर्ष साल 2014 में आई भीषण बाढ़ के बाद भी घाटी के लोगों के साथ ही दीवाली मनाई थी। वे पीएम बनने के बाद हर साल जवानों के साथ दिवाली मना रहे हैं।

केदारनाथ भी जाएंगे मोदी
पीएम 20 अक्तूबर को देहरादून के जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां से वो MI-17 हेलिकॉप्टर से सीधे बाबा केदार के धाम जाएंगे। बाबा केदार के दर्शन करने के बाद वह नई केदारपुरी को नए अंदाज में विकसित करने को लेकर कई योजनाओं का अनावरण करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी 10:40 बजे पर केदारनाथ में ही एक जनसभा को संबोधित करेंगे और फिर 11:40 बजे जॉलीग्रांट से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। बता दें कि इससे पहले वे केदारनाथ बाबा के कपाट खुलने पर दर्शनों के लिए गए थे और अब बाबा केदार के कपाट बंद होने के अवसर पर दर्शन के लिए केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं।

Leave a Reply