जाधव मामले पर भारत के तेवर देख बोले पाक PM- हमारी चुप्पी को कमजोरी ना समझें
पाकिस्तानी मीडिया ने नवाज शरीफ को चेताया
वहीं पाकिस्तानी मीडिया ने भी जाधव को फांसी की सजा देने पर भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने की बात कही है। पाकिस्तान के अंग्रेजी अखबार 'द नेशन' ने लिखा है 'डेथ टू स्पाई स्पाइक्स टेंशन' यानी इस फैसले से दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ेगा। समाचार पत्र द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने लिखा है कि यह फैसला अप्रत्याशित है। इससे दोनों देशों के संबंधों के बीच और कटुता आएगी।
पाकिस्तान के प्रमुख अखबार डॉन ने लिखा है कि यह 'रेयर मूव' है। अखबार ने लिखा है कि यह फैसला ऐसे समय है जब दोनों के बीच बहुत ज्यादा तनाव है। वहीं कुछ और मीडिया का मानना है कि इस फैसले के बाद अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत और मजबूत स्थिति में आ जाएगा।
सरकार आउट ऑफ ट्रैक जाकर भी कुलभूषण की मदद करेगी : सुषमा
संसद में जवाब देते हुए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि कुलभूषण जाधव भारत का बेटा है और उसे बचाने के लिए सरकार हर संभव कोशिश करेगी। सरकार आउट ऑफ ट्रैक जाकर भी कुलभूषण की मदद करेगी। सुनियोजित साजिश करार देते हुए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि पाकिस्तान के पास जाधव के खिलाफ कोई सबूत नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर जाधव को फांसी दी जाती है तो पाकिस्तान को द्विपक्षीय संबंधों में उसका अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना होगा। विदेश मंत्री ने कहा कि भारतीय राजनायिकों को जाधव से मिलने तक नहीं दिया गया।