जानिए, क्या होता है मृत व्यक्ति के आधार कार्ड का
नई दिल्ली। आधार से जुड़ी एक अहम जानकारी यह भी है कि किसी भी मृत व्यक्ति का आधार कार्ड रद्द नहीं किया जाता, यानी उसका रिकार्ड डाटा बैंक में ज्यों का त्यों बरकरार रहता है।
किसी व्यक्ति द्वारा किसी गलत वजह से खुद को मृतक साबित करके यदि किसी तरह का कोई फायदा उठाया जाता है या पुलिस रिकार्ड में खुद को मृतक साबित करने का प्रयास किया जाता है और बाद में यदि वह अपना आधार कार्ड बनवाने की कोशिश करता है तो पुराने रिकार्ड में दर्ज उंगलियों आदि के निशान के कारण वह तुरंत पकड़ में आ सकता है।