जिसकी वजह से मिस्टर प्रेसिडेंट बने ट्रंप, उसे ही हटा दिया

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मुख्य रणनीतिकार स्टीव बैनन शुक्रवार को अपने पद से हट गए. व्हाइट हाउस के एक शीर्ष अधिकारी ने यह बताया. उन्होंने यह नहीं बताया कि उनको हटाया गया या उन्होंने इस्तीफा दिया है.

पिछले साल ट्रंप की चुनावी जीत में अहम भूमिका निभाने वाले बैनन (63) के हटने से पहले हालिया हफ्ते में ट्रंप प्रशासन से तीन आला अधिकारियों की विदाई हो चुकी है. अन्य तीन अधिकारियों में व्हाइट हाउस के चीफ ऑफ स्टाफ रेइंस प्रीबस, प्रेस सचिव सीन स्पाइसर और कम्युनिकेशन डायरेक्टर एंटोनी स्कारामुसी हैं.

सूत्रों के अनुसा, स्टीव ने दो हफ्ते पहले ही अपना इस्तीफा दे दिया था. इसे ट्रंप ने स्वीकार कर लिया है. बैनन ने ट्वीट कर कहा, 'मैं अपना बदल स्टीव कैनन कर रहा हूं. अब जंग शुरू.'  व्हाइट हाउस के प्रवक्ता ने कहा, 'बैनन के लिए शुक्रवार का दिन ऑफिस में आखिरी था. हम उन्हें शुभकामनाएं देते हैं.

Leave a Reply