जीवन में मंगल लाने के लिए, कल शुभ योग में करें ये उपाय

13 जून को कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि है, इस रोज गणेश चतुर्थी व्रत रखने का विधान है। जब ये व्रत मंगलवार को पड़ता है तो इसे अंगारक गणेश चतुर्थी कहा जाता है।  ज्योतिष विद्वान कहते हैं, जीवन में आने वाली मुश्किलों पर मंगलवार के दिन विजय पाई जा सकती है। कल के दिन किए गए उपाय सोने पर सुहागे का काम देंगे। जब जातक की कुंडली में मंगल अशुभ प्रभाव दे रहा हो तो व्यक्ति का सुकून छीन जाता है और छोटी-छोटी बातों पर विवाद बढ़ने लगता है। जीवन में अमंगल का बोलबाला होने से नौकरी, कारोबार, रिश्ते सब बिखरने लगते हैं। परिस्थितियां ऐसी बन जाती हैं की नौबत कोर्ट-कचहरी तक पहुंच जाती है। जिनकी कुंडली में मंगल बुरा प्रभाव दे रहा हो, वे कल के दिन ये उपाय करें और मंगल दोष से मुक्ति पाएं।


क्रम से 7 मंगलवार तक दूध से चावल धोकर बहती नदी में बहाएं। 


प्रतिदिन सुबह घर के पेड़-पौधों में पानी दें। 


गरीब बच्चों को दूध, दही, चावल, छाछ और खीर खिलाएं।


माता-पिता, घर के बड़े-बुजुर्गों और संत-महात्माओं की सेवा करें।


लाल रंग का कोई भी वस्त्र अथवा नैपकिन सदा अपनी जेब में रखें। मंगल का खराब प्रभाव खत्म होता है। महिलाओं में मंगल का असर बढ़ाने के लिए तो उन्हें लाल चूडिय़ां, सिंदूर, लाल साड़ी, लाल बिंदी लगाने के लिए कहा जाता है।


मंदिर में दूध, चावल और गुड़ का दक्षिणा सहित दान करें।


हनुमान मंदिर में बंजरगबली को लड्डूओं का भोग लगाकर बांट दें। स्वयं न खाएं।


अगर आप किसी रोग से पीड़ित हैं तो प्रत्येक मंगलवार ॐ अं अंगारकाय नमः की 5 माला जाप करें। जल्द ही रोग मुक्त हो जाएंगे।

Leave a Reply