झारखंड का पूर्व डिप्टी मेयर हत्याकांड: यूपी एसटीएफ ने कांट्रैक्ट किलर चंदन सिंह को दबोचा

यूपी एसटीएफ ने झारखंड के धनबाद कांग्रेस के पूर्व मेयर नीरज सिंह सहित 4 लोगों की सनसनीखेज हत्याकांड में कांट्रैक्ट किलर चंदन सिंह उर्फ रोहित सिंह को वाराणसी में गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उसके पास से एक पिस्टल, एक रिजर्वेशन टिकट और 400 रुपए नकद बरामद किए हैं.

21 मार्च को धनबाद में सरायढेला थाना क्षेत्र में पूर्व डिप्टी मेयर और कांग्रेस नेता नीरज सिंह व उनके चालक घोल्टू महतो, अंगरक्षक मुन्ना तिवारी और नि​जी सहायक अशोक यादव की दिनदहाड़े सनसनीखेज हत्या कर दी गई थी. घटना में अपराधियों ने 100 राउंड फायर किए थे.

मामले में शूटर उत्तर प्रदेश से बुलाए जाने की बात पता चली थी. इसके बाद 3 मई को एसटीएफ ने घटना में शामिल अमन सिंह को गिरफ्तार किया. अमन सिंह ने बताया कि घटना में 4 शूटर शामिल थे. इसके बाद उससे मिली जानकारी के आधार पर 23 जून को एसटीएफ ने कुर्बान अली उर्फ सोून और 24 जून को सागर सिंह उर्फ सीबू को प्रतापगढ़ से गिरफ्तार किया.

जांच में चंदन सिंह का नाम भी आया. पुलिस को पता चला कि हाल ही में रोहित सिंह वाराणसी आया है. वह झांसी जेल में बंद माफिया मुन्ना बजरंगी के सहयोगी रूपेश सिंह का भाई है. रूपेश को 2005 ते एसटीएफ ने मार गिराया था.

रविवार सुबह 6 बजे वाराणसी के कैंट थाना क्षेत्र में एसटीएफ ने हल्का बल प्रयोग कर चंदन सिंह को गिरफ्तार कर लिया.

Leave a Reply