झालावाड़: युवक की गोली मारकर हत्या, आपसी रंजिश में दिया घटना को अंजाम

झालावाड़. राजस्थान के झालावाड़ (Jhalawar) जिले में मंगलवार रात एक युवक की आपसी रंजिश मे गोली मारकर हत्या (Murder) कर दी गई. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना मिलने पर झालावाड़ के जिला एसआरजी अस्पताल (SRG Hospital) में लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. आज सुबह मेडिकल बोर्ड (Medical board) के द्वारा मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाया गया. पुलिस (Jhalawar police) ने मृतक के परिजनों की रिपोर्ट पर पांच नामजद आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है.

युवक की हत्या से इलाके में फैली सनसनी

कोतवाली सीआई लक्ष्मण सिंह ने बताया कि पुलिस को मंगलवार रात रेतीवाड़ा इलाके में युवक के शव पड़े होने की सूचना मिली थी. जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया. पुलिस को घटनास्थल से युवक बुरी तरह से घायल खून से लथपथ अवस्था में मिला. पुलिस ने घायल युवक को तुरंत एसआरजी चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की शिनाख्त इरशाद के रूप हुई, जो कि हबीब नगर का रहने वाला था.
बदमाशों ने युवक को मारी 6 गोली

पुलिस ने शव को हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवा दिया गया. पुलिस के मुताबिक युवक की आंख व सीने में गोलियों के छह निशान हैं. वहीं घटनास्थल से 8 कारतूस के खोल भी बरामद हुए हैं. जानकारी के अनुसार कुछ युवक इरशाद को रेतिवाड़ा इलाके में बुलाकर लेकर गए थे और वहीं पर उसे छह गोलियां मारी थीं. घटना की सूचना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना के बाद अस्पताल में भारी भीड़ जमा हो गई, जिसके चलते पुलिस को मौके पर एहतियातन अतिरिक्त पुलिस जाब्ता बुलवाना पड़ा. पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. फिलहाल पुलिस आरोपियों की तफ्तीश में जुट गई है.
 

Leave a Reply