टाइप करने के लिए हाथों की जरूरत ही नहीं पड़ेगी

तकनीक की दुनिया में ऐसेऐसे अविष्कार हो रहे हैं कि जिनकी कुछ साल पहले तक आम इंसान ने कल्पना भी नहीं की थी। अब चीन की सिंघुआ यूनिवर्सिटी में में ऐसी तकनीक विकसित की गई है जिसकी मदद से आपको कीबोर्ड पर टाइप करने के लिए हाथों की जरूरत ही नहीं पड़ेगी।

चीन की न्यूज एजेंसी पीपल्स डेली ने फेसबुक पर एक विडियो के जरिये इसकी जानकारी दी है जिसे फेसबुक पर काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस विडियो में बताया गया है कि सिर पर एक टोपीनुमा डिवाइस पहनकर आप बस सोचकर ही टाइप कर सकेंगे। इस टोपीनुमा डिवाइस का नाम स्टेडीस्टेट विजुअल इवोक्ड पोटेन्शल (SSEVP) सिस्टम है।

 

इस डिवाइस के कनेक्ट करके जब व्यक्ति वर्चुअल कीबोर्ड पर फोकस करेगा तो यह सिस्टम मस्तिष्क से निकलने वाली तरंगों को शब्दों में ट्रांसलेट कर देगा। और इस तरह कीबोर्ड को हाथ लगाए बगैर आप वह सब लिख पाएंगे जो आप सोच रहे हैं। इस तकनीक का उपयोग मेडिकल रिहैब, गेमिंग और नेविगेशन आदि क्षेत्रों में किया जा सकता है।

Leave a Reply