ट्वीन बिन चैलेंज के तहत दिया जागरूकता का संदेश
भोपाल । शहर को साफ एवं स्वच्छ बनाने के दृष्टिगत स्वच्छ सर्वेक्षण-2020 के तहत नगर निगम भोपाल द्वारा कचरे के उत्पादन स्त्रोत पर ही गीले एवं सूखे कचरे का पृथक्कीकरण सुनिश्चित करने के लिए ट्वीन बिन चैलेंज शुरू किया गया है जिसके तहत रविवार को जोन क्र. 09 के अंतर्गत वार्ड क्र. 45 ई-2 अरेरा कालोनी, वार्ड क्र. 50 नव दूरसंचार कालोनी में बी.एस.एस. कॉलेज के म्यार ग्रुप के साथ नगर निगम के स्वास्थ्य अमले ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कचरे के पृथक्कीकरण का संदेश दिया और घरों, प्रतिष्ठानों से निकलने वाले गीले एवं सूखे कचरे को अलग-अलग डस्टबिनों में एकत्र करने और कचरा एकत्र करने वाले वाहनों को प्रदान करने की समझाईश दी। इस दौरान वहां के रहवासियों को ट्वीन बिन चैलेंज के संबंध में जानकारी दी और भोपाल प्लस एप्प डाउनलोड करने की प्रक्रिया के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। भोपाल प्लस एप्प डाउनलोड करने से नगर निगम द्वारा दी जाने वाली नि:शुल्क नागरिक सुविधाओं के संबंध में जानकारी दी। इस अवसर पर निगम के उपायुक्त हर्षित तिवारी तथा सहायक स्वास्थ्य अधिकारी कमर साकिब व स्वास्थ्य अमला मौजूद था।
ट्वीन बिन चैलेंज में प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी एवं प्रभारी सहायक स्वास्थ्य अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में भोपाल प्लस एप्प डाउनलोड करने के संबंध में जानकारी दे रहे है। ट्वीन बिन चैलेंज के तहत भोपाल प्लस एप्प डाउनलोड की बताई गई संपूर्ण प्रक्रिया के तहत मोबाईल पर फार्म भरने वाले प्रतियोगी को निगम द्वारा मेयर एक्सप्रेस की सुविधा पब्लिक बाईक शेयरिंग 01 घण्टे, 05 दिन तक की सुविधा और स्मार्ट पार्किंग में 07 दिनों तक नि:शुल्क वाहन पार्किंग की सुविधा, स्मार्ट पोल के माध्यम से 05 दिनों तक 01 जी.बी. डाटा उपयोग करने की सुविधा के कूपन के नि:शुल्क दिए जाने के आप्शन में से एक आप्शन को चयन करने की सुविधा दी जाएगी। नगर निगम द्वारा कचरे के उत्पादन स्थल पर ही पृथक्कीकरण हेतु जागरूकता लाने हेतु प्रथम चरण में प्रारंभ किए जाने वाले उक्त ट्वीन बिन चैलेंज में शामिल होकर भोपाल प्लस एप्प डाउनलोड करने वाले नागरिकों को और भी सुविधाएं नि:शुल्क प्रदान किए जाने की योजना बनाई जा रही है।