डेरा सच्चा सौदा मामला : फैसले से पहले हरियाणा-पंजाब छावनी में तब्दील

जैसेजैसे 25 अगस्त को पंचकुला की स्पेशल सीबीआई कोर्ट में सिरसा के डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम पर लगे आरोपों को लेकर फैसले का वक्त नजदीक रहा है, पंचकुला समेत पूरे हरियाणा और पंजाब को पुलिस और अर्धसैनिक बलों ने छावनी में तब्दील करना शुरू कर दिया है. पूरे पंचकुला में हरियाणा पुलिस ने सुरक्षा का कड़ा घेरा बनाया है और हरियाणा पुलिस के साथसाथ पैरामिलिट्री फोर्सेज के जवानों की कई टुकड़ियों को भी तैनात किया गया है. पंचकुला में कोर्ट की तरफ जाने वाले रास्तों पर पुलिस मुस्तैद है और हर आनेजाने वाले वाहन की चेकिंग की जा रही है और फ्लैग मार्च निकाले जा रहे हैं.

पुलिस को सबसे ज्यादा आशंका 25 अगस्त को डेरा सच्चा सौदा के अनुयायियों के कोर्ट के आसपास इकट्ठा होने को लेकर है, इसीलिए कोर्ट की ओर जाने वाले रास्तों पर खास नजर रखी जा रही है और पुलिस वकीलों और अदालत में चल रहे केसों से जुड़े लोगों को छोड़कर किसी को भी अंदर जाने की परमिशन नहीं दे रही है.

पंचकुला कोर्ट को भी सुरक्षा के बंदोबस्त के चलते पूरी तरह से सील कर दिया गया है. हरियाणा पुलिस के आला अधिकारी खुद पूरे हालात पर नजर रखने के लिए रोजाना कोर्ट परिसर का दौरा कर रहे हैं.

वहीं पुलिस के कड़े बंदोबस्त की वजह से पंचकुला में रहने वाले आम लोगों और कोर्ट परिसर में काम करने वाले वकीलों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इन लोगों को कई रास्ते बंद किए जाने की वजह से लंबे रूट से होकर गुजरना पड़ रहा है, तो वहीं दिन में कई बार सिक्योरिटी चेक किए जाने की वजह से इनको अच्छी खासी परेशानी हो रही है. लेकिन उनको लगता है कि पुलिस ने हर हालात से निपटने के लिए जिस तरह के बंदोबस्त किए हैं, वो जनता की सुरक्षा के लिए हैं इसीलिए ये लोग पुलिस को कॉर्पोरेट कर रहे हैं.

पूरे हरियाणा में डेरा सच्चा सौदा सौदा के नाम घरों के आसपास कड़े पुलिस बंदोबस्त किए गए हैं डेरे के नाम घरों में जो लोग रहे हैं उनके सामान की तलाशी ली जा रही है. यहां तक कि महिलाओं के भी सारे सामान की तलाशी ली जा रही है और महिलाओं को सामान में चाकू और छतरी जैसी चीजें भी ले जाने की परमिशन नहीं दी जा रही.

पंचकुला के सेक्टर 23 के डेरा सच्चा सौदा के नाम घर में भारी तादाद में लोगों के पहुंचने का सिलसिला जारी है. ये लोग पंचकुला और उसके आसपास लगे हरियाणा पुलिस के सुरक्षा नाकों और सिक्योरिटी चेक से किसी तरह से निकलकर पंचकुला के नाम चर्चा घर में पहुंच रहे हैं और यहां पर इन लोगों ने डेरा डाल दिया है. इन लोगों ने साफ कर दिया है कि वो गुरमीत राम रहीम के समर्थन में यहां पहुंचे हैं और जरूरत पड़ने पर 25 अगस्त को सड़कों पर उतरेंगे. नाम चर्चा घर के बाहर खुले में ये लोग गर्मी और बुरे हालात में भी रुके हुए हैं. लेकिन किसी भी हाल में यहां से हटने को तैयार नहीं है.

Leave a Reply