डोकलाम तनाव बरकरार, नहीं हुई भारत-चीन की औपचारिक सीमा बैठक

नई दिल्ली। डोकलाम में भले ही भारतीय और चीनी सेना के च्आमने-सामनेज् होने का मामला सुलझ गया है लेकिन अभी भी सब कुछ ठीक नहीं हुआ है। रणनीतिक प्रयासों से डोकलाम में दोनों देशों का स्टैंड ऑफ तो खत्म हुआ लेकिन इसका असर अभी भी दोनों की सेनाओं में है। इसका सबूत दोनों देशों की सेनाओं के बीच पारंपरिक सीमा बैठक है, जो इस साल नहीं हुई। दोनों देशों की सेनाएं हर साल चीन के राष्ट्रीय दिवस पर ४,०५७ किलोमीटर की वास्तविक सीमा रेखा पर ५ चिन्हित जगहों पर बैठक करती हैं।

इस साल रविवार को पड़े चीन के ६८वें राष्ट्रीय दिवस पर इस बैठक का आयोजन नहीं किया गया। सूत्र के मुताबिक इसके अलावा भारतीय सेना और चीनी सेना के बीच होने वाली हैंड-इन-हैंड एक्सरसाइज के ७वें संस्करण को लेकर भी बात आगे नहीं बढ़ रही है। इस बार यह एक्सरसाइज अक्तूबर महीने में चीन में होने वाली है। सूत्र का कहना है कि दोनों देशों की सेनाएं सिक्किम-भूटान-तिब्बत के ट्राई जंक्शन पर अपने उच्च सैन्य बल के स्तर को बनाए रखे हुए हैं।

Leave a Reply