ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए नहीं देना होगा कैश!

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में स्थित क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय जनवरी से कैशलेस हो जाएंगे जब ड्राइविंग लाइसेंस, ऑटो परमिट एवं फिटनेस सर्टिफिकेट सहित सभी सेवाओं के लिए डिजिटल माध्यम से शुल्क का भुगतान करने की सुविधा मुहैया होगी।  

परिवहन विभाग ने अपने जोनल कार्यालयों में प्वांइट ऑफ सेल (पीआेएस) मशीनें लगाई हैं और कुछ जगहों पर कैशलेस लेन-देन का ट्रायल रन किया जा रहा है। वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा, ‘‘जनवरी से आरटीआे कार्यालय आने वाले लोग विभिन्न सेवाओं परमिट, ड्राइविंग लाइसेंस, फिटनेस सर्टिफिकेेट के लिए अपने डैबिट, क्रैडिट कार्ड का इस्तेमाल कर भुगतान कर सकते हैं। आवेदकों के लिए नकदी में भुगतान करना जरूरी है।’’ शहर में परिवहन विभाग के 14 जोनल कार्यालय हैं। 

अधिकारियों ने कहा कि इस फैसले से दिल्ली के लोगों के लिए बिना किसी दिक्कत के सेवाएं सुनिश्चित होंगी। यह कदम सभी विभागों को कैशलेस लेन-देन प्रणाली के अधीन लाने की दिल्ली सरकार की योजना के अनुरूप है। अधिकारी ने कहा, ‘‘इस समय, सभी जोनल कार्यालयों में ई-पीआेएस मशीनें लगाई जा रही हैं। इस के अलावा कैशलेस लेने देन को ध्यान में रखते हुए विभाग के कंप्यूटर सॉफ्टवेयर भी अपडेट किए जा रहे हैं।’’

Leave a Reply