तपोनिष्ठ संत लादूनाथ के बरसी महोत्सव में आज महाप्रचंड हनुमान मंदिर पर विभिन्न आयोजन 

इन्दौर । मारवाड़, मालवा एवं निमाड़ अंचल के तपोनिष्ठ संत सदगुरू श्री लादूनाथ महाराज के 25वें बरसी महोत्सव एवं माली मोहल्ला, एमओजी लाईन्स स्थित महाप्रंचड हनुमान मंदिर, गुरू आश्रम के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में कल से प्रारंभ अखंड रामायण पाठ का विराम महंत श्री रामकिशन महाराज के सान्निध्य में यज्ञ-हवन एवं पूर्णाहुति के साथ हुआ। शुक्रवार 31 मई को एमओजी लाईन्स स्थित गुरूआश्रम पर मालवा, मारवाड़ एवं निमाड़ के संत आकर प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। सांय 5 बजे से सत्संग, महाप्रसादी एवं संत समागम के आयोजन भी होंगे। 
संतश्री लादूनाथ महाराज गुरू आश्रम न्यास समिति एवं आश्रम के भक्त मंडल के विजय अग्रवाल, संजय जैन एवं पुजारी योगेश सुईवाल ने बताया कि आज सुबह महंत रामकिशन महाराज के सान्निध्य में अखंड रामायण पाठ का विराम यज्ञ-हवन, पूर्णाहुति एवं आरती के साथ किया गया जिसमें सैकड़ों भक्तों ने भाग लिया। तीन दिवसीय इस महोत्सव में शुक्रवार को राजस्थान एवं मालवा के विभिन्न अंचलों के श्रद्धालु तथा धर्मस्थलों के संत-विद्वान भी आएंगे। रात्रि को एमओजी लाईन स्थित महाप्रचंड हनुमान मंदिर गुरूआश्रम पर राजस्थान के नागोर से पधारी संत श्री सीताबाई एवं बद्रीलाल प्रजापति की मंडली द्वारा भक्ति रसधारा का आयोजन होगा। आज रात्रि को सीताबाई एवं भजन गायकों की मंडली ने अपनी सुमधुर प्रस्तुतियों से संत लादूनाथ महाराज के श्रीचरणों में भजनांजलि प्रस्तुत की। महोत्सव के उपलक्ष्य में मंदिर स्थित महाप्रचंड हनुमान सहित सभी दिव्य प्रतिमाओं का मनोहारी पुष्प श्रृंगार किया गया है। शुक्रवार को शाम 5 बजे से महाप्रसादी का आयोजन गुरूआश्रम पर रखा गया है। बरसी महोत्सव में कैलाश टेकरी, बड़वाह, नागोर, करणी माता, लिम्बी के साधु-संत एवं उज्जैन, रतलाम एवं आसपास के श्रद्धालु भी आएंगे। इस दौरान रात्रि 8 बजे से सत्संग-भजन का आयोजन होगा जिसमें मारवाड़ी भजनों की प्रस्तुतियां भी होगी। 

Leave a Reply