दक्षिण कश्मीर के शोपियां में आतंक के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन, सेना ने 20 गांवों को घेरा

कश्मीर में सेना ने आतंकियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की तैयारियां शुरू कर दी है। पिछले दिनों दक्षिण कश्मीर में हुई आतंकी वारदातों के बाद आतंक के खिलाफ बड़े ऑपरेशंस की तैयारी की जा रही है। वहीं दक्षिण कश्मीर के शोपियां में भी आतंकियों की मौजूदगी की खबर के बाद सेना का सर्च आपरेशन शुरू किया गया है। 
 
सूत्रों से मिली जानकारी के बुधवार-वीरवार की रात से ही कश्मीर के शोपियां जिले में सेना की राष्ट्रीय राइफल्स रेजीमेंट के जवानोें द्वारा करीब 20 गांवों को घेरकर आतंकियों की तलाश में गहन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। 

सेना के साथ इस बड़े आपरेशन में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और जम्मू कश्मीर पुलिस के स्पेशल आपरेशन ग्रुप के जवान शामिल हैं। हालांकि अब तक इस कार्रवाई के संबंध में सेना की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। 

पत्थरबाजों पर भी बड़ी कार्रवाई की तैयारी

दक्षिण कश्मीर में पिछले दिनों हुई आतंकी वारदातों के बाद से ही सेना और सुरक्षा एजेंसियों के तमाम अधिकारी आतंकियों पर बड़ी कार्रवाई की तैयारियों में जुटे हैं। वहीं पुलवामा, कुलगाम और शोपियां में हथियार और बैंक लूट की वारदातों के बाद से ही कश्मीर घाटी में सुरक्षा एजेंसियों की ओर से अलर्ट भी जारी किया जा चुका है। 

ये कयास भी लगाए जा रहे हैं कि कश्मीर में सुरक्षाबलों की इस कार्रवाई में उन पत्थरबाजों पर भी नकेल कसी जा सकती है जो पिछले दिनों घाटी के बिगड़े हालातों में तमाम हिंसक प्रदर्शनों में शामिल रहे हैं। गौरतलब है कि कश्मीर में पिछले दिनों हुई कई आतंकी वारदातों के बाद से ही सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
 

आतंकियों के निशाने पर रहा है दक्षिण कश्मीर

दक्षिणी कश्मीर में पिछले 4 दिनों में बैंक लूट की चार घटनाएं हो चुकी हैं। मंगलवार को आतंकियों ने यारीपोरा में इलाकाई बैंक से 65 हजार रुपये लूट लिए थे। एक मई को कुलगाम जिले में कैश वैन पर हमला कर आतंकियों ने सात लोगों की हत्या कर दी थी।

मरने वालों में पांच पुलिसकर्मी तथा दो बैंक के गार्ड थे। वैन में कैश न मिलने पर आतंकी चार हथियार लूट ले गए थे। बुधवार को बैंक लूट की दो घटनाओं को अंजाम दिया गया। ताबड़तोड़ बैंक लूट की घटनाओं ने सुरक्षा बलों के होश उड़ा दिए हैं। पुलिस ने लूट की घटनाओं की जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply