दिल्ली: एलजी अनिल बैजल ने ‘आप’ के हेड ऑफिस का आवंटन रद्द किया

दिल्ली के उप राज्यपाल अनिल बैजल ने शुक्रवार को शुंगलू कमेटी की रिपोर्ट की सिफारिशों को ध्यान में रखते हुए आम आदमी पार्टी (आप) के दिल्ली स्थित हेड ऑफिस के आवंटन को रद्द कर दिया है. आप नेता संजय सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर ये जानकारी दी है.

क्या है मामल

1. आम आदमी पार्टी का ये हेड ऑफिस 206 राउज एवेन्यू पर स्थित है और दिल्ली सरकार ने इसे पार्टी के लिए अलॉट किया था.

2. बता दें कि हाल ही में आई शुंगलू कमिटी की रिपोर्ट में इस ऑफिस के अलॉटमेंट की प्रक्रिया पर सवाल उठाए गए थे.

3. शुंगलू समिति के मुताबिक अरविंद केजरीवाल सरकार ने प्रशासनिक फैसलों में संविधान और प्रक्रिया संबंधी नियमों का उल्लंघन कर इस ऑफिस को पार्टी के लिए आवंटित कर लिया था. तीन शुंगलू कमेटी ने 404 फाइलों की जांच के बाद 101 पन्नों की ये रिपोर्ट तैयार की है.

 

4. कमेटी ने दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिक के सलाहकार पद पर स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की बेटी की नियुक्ति को गलत बताया है. वहीं जैन के ओएसडी पद पर निकुंज अग्रवाह की नियुक्ति को भी गलत बताया है. इसमें कहा गया है कि निकुंज को उस पद पर बैठाया गया है जो पहले मौजूद ही नहीं था. इस पद को बिना उप राज्यपाल की अनुमति बढ़ाया गया है.

5. रिपोर्ट के मुताबिक केजरीवाल सरकार ने दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल की भी नियुक्ति से पहले बंगला नियुक्त कर दिया था. वहीं आप विधायक अखिलेश त्रिपाठी को भी अनुचित ढंग से टाइप 5 बंगला आवंटित कर दिया.

Leave a Reply