दिल्ली सीरियल ब्लास्ट 2005 मामले में फैसला टला, अब 16 फरवरी का इंतजार

राजधानी में वर्ष 2005 में दिवाली से एक दिन पहले हुए सीरियल ब्लास्ट मामले में फैसला टल गया है। अदालत अब 16 फरवरी को अपना फैसला सुना सकती है। इस मामले में लश्कर ए तयब्बा के कथित अतंकी तारिक अहमद डार सहित 3 लोगों पर देशद्रोह, हत्या जैसे संगीन वारदात में मुकदमा चल रहा है।

सरोजनी नगर मार्किट, पहाड़गंज सहित तीन जगहों पर हुए एक के बाद एक धमाके में 50 से अधिक लोगों की मौत हुई थी और 100 से अधिक घायल हो गए थे।

अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश रितेश सिंह ने हाल ही में सभी पक्षों को सुनने के बाद अपना निर्णय सुरक्षित रख लिया था। इस मामले में तारिक अहमद डार के अलावा मोहम्मद रफीक शाह और मोहम्मद हुसैन फ़ाज़ली आरोपी है।
इस मामले में अदालत ने इन आरोपियों पर मुकदमा चलाने के लिए 2008 में आरोप तय किया था। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने 250 अधिक गवाहों के अलावा आरोपियों के फोन कॉल का डिटेल, फोरेंसिक रिपोर्ट अदालत में साक्ष्य के तौर पर पेश किया है।

Leave a Reply