दुराचार की कोशिश में 12 साल की बच्ची का गुप्तांग कोयले से जलाया
पानीपत
यहां थाना समालखा की पुलिस को रविवार को भापरा रोड पर 12 साल की एक बच्ची रोती मिली थी। पता चला है कि बच्ची के गुप्तांग को कोयले से जलाया गया था। दरअसल कागजी कार्रवाई के बाद पुलिस ने बच्ची को अनाथालय, गांव सौंधापुर, पानीपत भिजवा दिया गया था। वहीं से पता चला कि उसके गुप्तांग को जलते कोयले से जलाया गया है।
अनाथालय संचालक अमरजीत नरवाल ने बाल कल्याण समिति को जानकारी दी। पुलिस बच्ची को मेडिकल जांच के लिए सिविल अस्पताल ले गई। यहां से उसे खानपुर पीजीआई रेफर कर दिया।
पता चला कि पीड़ित बच्ची ग्वालियर की निवासी है। करीब एक साल पहले उसके माता-पिता और वह समालखा में रहते थे। यहां उससे किसी घर का काम करवाया जाता था और मकान मालिक के एक परिजन ने दुराचार की कोशिश में उसे जला दिया। जहां से वह भाग निकली। अब उसके बयान दर्ज कराकर आगे कार्रवाई की जाएगी।