देश में हर साल चार लाख सड़क हादसे, डेढ़ लाख लोगों की जाती है जान

देश में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़े सामने आए हैं. भारत में हर साल चार लाख सड़क दुर्घटनाएं होती है, जिनमें तक़रीबन डेढ़ लाख लोगों की मौत होती है. सरकार की ओर से संसद में यह जानकारी दी गई.

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि पिछले तीन वर्षों में सड़क दुर्घटनाओं में चार फीसदी की बढ़ोतरी हुई है जबकि देश में ऑटोमोबाइल सेक्टर की वृद्धि दर सालाना 22 फीसदी है.

एक सवाल के लिखित जवाब देते हुए उन्होंने कहा, 'देश में प्रति वर्ष चार लाख दुर्घटनाएं होती हैं जिनमें डेढ़ लाख लोगों की जान जाती है.' गडकरी ने आगे बताया कि देश में करीब 30 फीसदी फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस हैं.

उन्होंने कहा कि सड़कों पर यात्रा को सुरक्षित बनाने के प्रयास किए गए हैं ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लायी जा सके. गडकरी ने इस पर आगे कहा कि पहली बार मंत्रालय ने देश में पुलों का सर्वेक्षण कराया है.

21 जुलाई तक एक लाख 62 हजार पुलों का सर्वेक्षण कराया गया, जिनमें 147 पुलों की हालत जर्जर पायी गई. उन्होंने कहा कि 33 पुलों की हालत काफी खराब है जबकि 50 पुल सौ वर्ष से ज्यादा पुराने और 1628 पुल 50 वर्ष से ज्यादा पुराने हैं.  उन्होंने कहा कि संबंधित एजेंसियों को ऐसे सभी पुलों की मरम्मत करने और पुनर्निर्माण करने के लिए कहा जा चुका है.

Leave a Reply