धूम्रपान करने वाले व्यक्तियों को कैसे कराया जाए नम्रतापूर्वक अहसास  

अलीगढ़ । आज होने वाले नो टोबेको डे के उपलक्ष्य में एन0सी0डी0 सेल, दुर्बल वर्ग उत्थान समिति तथा ई-मेन्युअल हास्पीटल एसोसिएशन के सहयोग से तम्बाकू उन्मूलन कार्यक्रम के तहत एक स्वास्थ्य शिविर एवं गोष्ठी का आयोजन चूहरपुर में अम्बेडकर सभागार में किया गया, जिसमें विशेष अतिथि सत्यवीर से0नि0 इन्जीनियर ने महिलाओं को एन0टी0सी0पी0 की धारा 4 को विस्तार से बताया तथा धूम्रपान करने वाले व्यक्तियों को कैसे नम्रतापूर्वक यह अहसास कराया जाए कि तम्बाकू उत्पाद (बीड़ी, सिगरेट, खैनी, गुटखा)कैसे उनके जीवन में धीमे जहर का काम कर रहें हैं। और परिवारों को बर्बाद कर रहें हैं। डा0 एस0पी0सिंह नोडल अधिकारी एन0टी0सी0पी0 ने भी कोटपा की धारा 6अ, 6ब की जानकारी देते हुए लोगों को जानकारी दी कि कैसे हमारे अज्ञानता की वजह से स्कूलों के 100 गज के दायरे में तम्बाकू उत्पाद बेचे जा रहें हैं और स्कूलों के विद्यार्थी कैसे इनकी चपेट में आकर नशे की आदि बनते जा रहें हैं, जबकि स्कूल के 100 गज के दायरे में तम्बाकू बेचना प्रतिबंधित है। गोष्ठी में मानसिक टीम से अंशू सोम ने तनाव कैसे पहचाने व कैसे दूर करें के बारे में बताया तथा अंत में गोष्ठी में पधारे मुख्य अतिथि श्री भन्ते ने सभी से एक शपथ दिलवाई कि हम सभी मिलकर अपने परिवारों से सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान  रोकने के अथक प्रयास करेगें और अपने अपने परिसर को तम्बाकू मुक्त करेगें। गोष्ठी में श्री प्रवेश कुमार वार्ष्णेय, श्री मुनाजिर अली, रागिनी सिंह, रविन्द्र हरकुट का विषेष योगदान रहा। 

Leave a Reply