नए हिंदी माह का हुआ आरंभ, आपके घर में पैसों की कमी को दूर करेंगे ये उपाय

हिंदू पंचांग के अनुसार फाल्गुन (फागुन) माह का आरंभ हो गया है। 10 फरवरी को माघ माह की पूर्णिमा थी, आज 11 फरवरी को फाल्गुन कृष्ण पक्ष प्रारंभ हुआ है। जो जातक संक्रांति पर माह का आरंभ मानते हैं, 13 फरवरी को कुंभ संक्रांति है। फाल्गुन माह अंग्रेजी माह फरवरी-मार्च के दौरान आता है। अप्रैल से चैत्र माह शुरू होगा, जिससे हिंदू नव वर्ष का आगमन होता है। फागुन महीने में न तो अधिक सर्दी और न ही गर्मी होती है।  अंतिम माह में प्रकृति भी अपना संतुलन कायम रखती है। इस माह में शनि से संबंधित उपाय करना जहां शुभ प्रभावों में बढ़ौतरी करेगा, वहीं आपके घर में पैसों की कमी को दूर करने में भी सहायक होगा।


शनि देव के मूल मंत्र 'ॐ शं शनैश्चराय नमः' का जाप करें।


प्रत्येक शनिवार की शाम पीपल के पेड़ पर सरसों के तेल से दीपदान करें।


प्रतिदिन काले कुत्ते को दूध पीलाएं, संभव न हो तो शनिवार को अवश्य पिलाएं।


गृहलक्ष्मी जब पारिवारिक सदस्यों के लिए रोटी बनानी आरंभ करे तो पहली रोटी गाय की निकाले, अंतिम रोटी पर तेल लगाकर काले कुत्ते को दे।


श्मशान में लकड़ियों का दान करें।


वीर बजरंगी संग शनि कृपा के लिए शनिवार को बंदरों को काले चने, गुड़ और केले खिलाएं।


शनिवार को अपने पहने हुए पुराने जूते दान करें।


भगवान शिव, भैरव बाबा अथवा देवी दुर्गा को लोहे का त्रिशुल भेंट करें।


शनिवार को सुबह नहाते वक्त जल में काले तिल मिला लें।


पीपल के पेड़ पर कच्ची लस्सी अर्पित करें।


काली चिड़िया खरीद कर उसे पिंजरे से मुक्त करवाएं और खुले आसमान में उड़ा दें।


पीपल पर शुद्ध जल अर्पित कर सात परिक्रमा करें। ऐसा करने से शनि, राहू-केतू के सभी दोष खत्म होंगे।

Leave a Reply