नदी में डूब कर एक ही परिवार के चार लोगों की दर्दनाक मौत
बिहार के सीतामढ़ी में रविवार को हुए एक हादसे में चार लोगों की डूब कर मौत हो गई. हादसा जिले के रीगा थाना क्षेत्र के बेलहिया गांव में हुआ.
मनुषमारा नदी में एक ही परिवार के चार लोग बालू लाने गये थे इस दौरान दो लोग डूबने लगे. डूब रहे लोगों को बचाने के लिये दो और लोग नदी में उतरे लेकिन चारों में से कोई भी वापस नहीं लौटा. बताया जाता है कि चारों लोग शौचालय निर्माण के लिये नदी से बालू निकालने गये थे.
घटना से आक्रोशित लोगों ने सरकारी मुआवजे के लिये सड़क जाम कर दिया. जाम मे फंसे भाजपा विधायक दिनकर राम का भी लोगों ने घेराव किया. चारों लोग एक ही परिवार के सदस्य थे. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया है. घटना के बाद से गांव मे मातमी सन्नाटा पसरा है.