नये गायनिक वार्ड की छत से टपक रहा पानी, प्रसूता के साथ परिजन हो रहे परेशान
बिलासपुर । सिम्स अस्पताल में मेंटेनेंस कार्य के लिए लाखों रुपए खर्च करने के बावजूद भवन में चारों तरफ बारिश का पानी टपक रहा है। प्रबंधन ने कुछ दिनों पहले ही गर्भवती महिलाओं के लिए बिस्तर की कमी के चलते बर्न वार्ड के बगल में नया गायनिक वार्ड बनया था जिसकी छत से पानी टपक रहा है। इसके चलते वार्ड के कई बिस्तरों में पानी गिर रहा है। वहीं नीचे फर्श पर भी पानी बह रहा है जिसके चलते प्रसूताओं और उनके परिजनों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अस्पताल में इसके अलावा ओपीडी, डॉक्टर्स रूम, वार्ड्स और गैलरियों में भी छत से पानी टपक रहा है और फर्स पर पानी जमा हो गया है। इस कारण अस्पताल स्टाफ, मरीज और उनके परिजन परेशान हैं। साफ-सफाई न होने से हर तरफ गंदगी का साम्राज्य है। अस्पताल के विभिन्न वार्डों में 650 से अधिक मरीज भर्ती हैं। कई मरीजों की देखभाल में उनके परिजन लगे हुए हैं। लेकिन यहां बारिश का पानी टपक रहा है, जो फर्श पर जमा है। इससे कई मरीज फिसलकर गिर चुके हैं। साथ ही दीवारों पर भी सीलन है। इस कारण यहां भर्ती मरीजों की परेशानी बढ़ गई है। वे पानी से खुद को बचाने की कोशिश में जुटे रहते हैं। मरीजों ने बताया कि अस्पताल में साफ-सफाई पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। चारों तरफ गंदगी फैली है और अनेक मरीजों ने शौचालय का इस्तेमाल करना बंद कर दिया है। वहीं प्रसूताओं के साथ रात में रुकने वाले परिजनों को फर्स में पानी होने से सोने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन प्रबंधन इसे सुधरवाने के लिए कोई ध्यान नहीं दे रहा है।
दीवारों पर सीलन से करंट का खतरा
सिम्स के भवन को बने दो दसक से अधिक का समय हो गया जिसके बारिश के दौरान वार्डों में जगह-जगह पानी टपक रहा है। दीवारों पर सीलन आ गई है। ऐसे में अस्पताल के कई बोर्ड टूट चुके हैं और पानी के संपर्क में आने से इनमें करंट दौड़ सकता है जिससे यहां उपचार करा रहें मरीज के साथ उनके परिजनों को नुकसान पहुंच सकती है।