नाइजीरिया में आत्मघाती बम हमलों में 28 लोगों की मौत, 82 घायल

पूर्वोत्तर नाइजीरिया में विस्थापित लोगों के एक शिविर के प्रवेश द्वार पर तीन महिला आत्मघाती हमलावरों ने खुद को विस्फोट से उड़ा लिया. इसमें 28 लोगों की मौत हो गई और 82 अन्य घायल हो गए.

जिहादियों से लड़ने के लिए गठित सर्तकता बल के सदस्य बाबा कुरा ने बताया कि आत्मघाती हमले माइदुगुरि से 25 किलोमीटर दूर मंदरारी में हुएकुरा ने बताया, 'तीन महिला आत्मघाती हमलावरों ने शिविर के बाहर विस्फोटकों से खुद को उड़ा लिया, जिसमें 28 लोगों की मौत हो गई और अन्य 82 लोग घायल हो गए.' उन्होंने बताया कि पहला विस्फोट होते ही वहां दहशत फैल गई और अफरातफरी मच गई. लोग अपनी दुकानें बंद करने लगे और तभी वहां दो अन्य महिला आत्मघाती हमलावरों ने खुद को विस्फोटकों से उड़ा लिया जिससे ज्यादातर लोग मारे गए.

 

जिहाद विरोधी मिलीशिया बल के प्रमुख इब्राहिम लिमैन ने हमले के ब्यौरों की पुष्टि करते हुए कहा कि 80 से अधिक घायलों को माइदुगुरि अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पूर्वोत्तर नाइजीरिया बोको हराम समूह की गतिविधियों का बड़ा केंद्र है, जहां अक्सर गोलीबारी, बमबारी और अपहरण की घटनाएं होती रहती हैं.

Leave a Reply