नाथ सरकार ने शुरू की बजट की तैयारी 

भोपाल । लोस चुनाव के चलते प्रदेश सरकार ने बजट की बजाए लेखा अनुदान के जरिए अपना कामकाज चलाया लेकिन वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए जल्द ही पेश होने वाले बजट में इस बार मुख्य सचिव एसआर मोहंती ने रुचि दिखाई है। सूत्र बताते हैं कि पहली बार किसी सीएम ने विभागवार जानकारी जुटा कर प्रदेश के बजट को करीबी से जाना है। करीब एक पखवाड़े से अघोषित तौर पर मंत्रालय में इसकी तैयारी की जा रही है। सीएस ने विभागीय प्रमुख सचिव और उसके मातहतों के जरिए बजट में शामिल होने वाले बिंदुओं पर कामकाज किया है। बात दें मध्यप्रदेश सरकार के करीब दो हजार करोड़ के बजट में से लेखाअनुदान के तौर पर करीब 80 हजार करोड़ आय-व्यय दिखाई थी लेकिन इस बार बजट में करीब डेढ़ लाख करोड़ की राशि विभागवार खर्च के लिए रखे जाने की उम्मीद है। इसके लिए पहली कैबिनेट बैठक 23 मई के बाद भी हो सकती है। आचार संहिता के बाद माना जा रहा है कि 27 मई को यह बैठक हो सकती है। इससे पहले 25 मई को होना थी। इस बैठक में सभी मंत्रियों को मौजूद रहने को कहा गया है। सीएम कमलनाथ ने यह संदेशा सभी मंत्रियों तक पहुंचा दिया है। 
कई विभागीय नीतियों में संशोधन 
बता दें प्रदेश में 10 मार्च को लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने के वजह से कैबिनेट बैठक नहीं बुलाई गई। इस बैठक में कई अहम प्रस्ताव को मंजूरी दी जाएगी। जिसमें कई विभागों से जुडी नीतियों में संशोधन कर रेत खदानों को ठेेके पर देने की तैयारी की जा रही है। बारिश के बाद प्रदेश में रेत खदानों की नीलामी की जाएगी। नई रेत नीति का मसौदा तैयार कर लिया गया है। हालांकि अभी नई रेत नीति को सीएम की मंजूरी मिलना बाकी है। अभी खनिज विभाग ग्राम पंचायतों को रेत खदान सौंपने से राज्य सरकार को वित्तीय नुकसान हो रहा है। विधानसभा का मानसून सत्र जून के आखिरी सप्ताह में शुरू होने की चर्चा है। मंत्रालय के सूत्र बताते हैं, कि सत्र में राज्य सरकार बजट पेश करेगी। बजट वित्त विभाग कर रहा है। 31 मई तक पूरी तैयारी बजट को लेकर करने के निर्देश सीएम ने दिए हैं। 

Leave a Reply