पश्चिम बंगाल में हुए सड़क हादसे में बिहार के एक ही परिवार के सात लोगों की मौत

पश्चिम बंगाल के वर्धमान में बुधवार को हुए एक सड़क हादसे में बिहार के एक ही परिवार के सात लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे का शिकार हुआ परिवार बिहार के भोजपुर जिले के लौहर गांव का रहने वाला है.

मरने वालो में आरपीएफ कमांडेंट शेषनाथ सिंह और उनके इंस्पेक्टर बेटे राजन सिंह समेत पत्नी, बहू, पोता और दो पोतियां शामिल हैं. परिवार अपनी नई कार से पश्चिम बंगाल से वापस बिहार लौट रहे थे इसी दौरान वर्धमान जिले में तेजगंज के पास हाईवे पर उनकी कार की एक टैंकर से टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए.

दुर्घटना का शिकार हुए आरपीएफ कमांडेंट शेषनाथ सिंह पूर्व मध्य रेलवे के हाजीपुर हेड ऑफिस में कार्यरत थे जबकि उनके पुत्र राजन कुमार सिंह हावड़ा में आरपीएफ में ही इंस्पेक्टर के पद पर तैनात थे. सभी शवों को वाहन से गुरुवार की सुबह आरा लाया गया जहां से सबों को पैतृक गांव लौहर ले जाया गया. हादसे में कमांडेंट शेषनाथ सिंह, उनकी पत्नी निर्मला देवी, पुत्र राजन कुमार सिंह, पुत्रवधू, एक पौत्र व दो पौत्री की मौके पर ही मौत हो गई.

भोजपुर जिले के बड़हरा थाना के बड़का लौहर गांव निवासी आरपीएफ कमांडेंट शेषनाथ सिंह अभी आने वाले 31 मार्च को ही विभाग से सेवानिवृत्त होने वाले थे. गुरूवार की सुबह जैसे ही सात लोगों का शव विभूति एक्सप्रेस से आरा पहुंचा परिजन दहाड़ मार कर रोने लगे. शवों को आरपीएफ की देखरेख में लौहर भेजा गया जहां सबों का अंतिम संस्कार किया जायेगा.

Leave a Reply