पाकिस्तानः लैंडमाइन की चपेट में आई पैसेंजर वैन, ब्लास्ट में 10 की मौत
खुर्रमः पाकिस्तान के खुर्रम एजैंसी के गोदर इलाके में लैंडमाइन ब्लास्ट में 10 लोगों की मौत हो गई है। यहां एक पैसेंजर वैन लैंडमाइन की चपेट में आ गई, जिसके बाद ब्लास्ट हुआ। इसमें कई लोग जख्मी भी हुए हैं। मरने वालों में बच्चों समेत 2 जनगणना कर्मचारी शामिल हैं। द डॉन वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, वैन गोदर से पाराचिनार के सड्डा जा रही थी, जब ये धमाका हुआ।
शुरुआती रिपोर्ट्स में पहले एक महिला की मौत की खबर आई थी। हालांकि, बाद में मौत का आंकड़ा 10 पहुंच गया। स्थिति को संभालने और जख्मी लोगों की मदद पहुंचाने के लिए परचिनार से हेलिकॉप्टर के जरिए सेना के जवान मौके पर भेजे गए। इंटर सर्विस पब्लिक रिलेशन की रिपोर्ट के मुताबिक, जख्मी हुए लोगों को सेना की मदद से पेशावर के सीएम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। 15 मार्च के बाद से जनगणना शुरू होने के बाद से लगातार इस काम में लगे कर्मचारियों को निशाना बनाया जा रहा है।