पाकिस्तानी टीचर्स की क्रूरता, छात्रा को थर्ड फ्लोर से फैंका

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के एक स्कूल का क्रूरता भरा मामला सामने आया है। दरअसल यहां एक स्कूल के टीचर्स ने १४ साल की एक छात्रा को तीसरे माले से धकेल दिया। आरोपी टीचर्स पर हत्या के प्रयास के मामले की शिकायत दर्ज की गई है।

पाक मीडिया मुताबिक, पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के शाहदरा स्थित कोट शहाबदीन में सिटी डिस्ट्रिक्ट गर्वनमेंट गर्ल्स स्कूल में फज्जर नूर(१४)नामक लड़की नौवीं कक्षा की छात्रा है। इस छात्रा को टीचर्स ने तीसरे माले से महज इसलिए धकेल दिया, क्योंकि उसने क्लास की साफ-सफाई करने से मना कर दिया था। घायल छात्रा इस समय अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रही है। घटना में उसकी रीढ़ की हड्डी भी टूट गई है।

होश में आने पर नूर ने बताया कि मेरी टीचर्स बुशरा तुफैल और रेहाना कौसर ने २३ मई को मुझे क्लास की साफ-सफाई करने के लिए कहा था। उस दिन यह काम करने की मेरी ही बारी थी लेकिन मेरी तबीयत ठीक न होने के कारण मैंने मना कर दिया। इसी बात पर वे मुझे दूसरे कमरे में ले गईं और थप्पड़ मारने लगीं । फिर वे मुझे छत पर ले गईं और वहां मुझे सफाई करने के लिए कहने लगीं। जब मैंने वैसा करने से मना कर दिया, तो उन्होंने मुझे वहां से धकेल दिया।

ऊधर पंजाब प्रांत के एजुकेशन सेक्रेट्री(स्कूलों के)अल्लाह बख्श मलिक ने बताया कि दो वरिष्ठ टीचर्स बुशरा तुफैल और रेहाना कौसर ने पहले तो नूर की पिटाई की और फिर उसे स्कूल के तीसरे माले (छत) पर ले जाकर वहां से धकेल दिया। लेकिन स्कूल प्रशासन और कुछ अन्य अधिकारियों ने शिक्षा विभाग से इस बात को दबाकर रखा। हमें इस बारे में शनिवार शाम पता लगा। नूर को तीसरे माले से धकेलने वाली दोनों टीचर्स को भी निलंबित किया गया है।फिलहाल मामले में विभागीय पूछताछ हो रही है और इसकी जांच-पड़ताल के लिए मामला मुख्यमंत्री के निरीक्षण दस्ते के पास भी भेजा गया है। अब इस मामले में पंजाब एंप्लॉई एफिशिएंसी एंड डिसिप्लिनरी एक्ट के तहत कार्रवाई होगी।

Leave a Reply