पाकिस्तान की पाराचिनार ईदगाह मार्कीट में ब्लास्ट, 12 की मौत

इस्लामाबादः पाकिस्तान में पाराचिनार स्थित कुर्रम एजैंसी के ईदगाह मार्कीट में  हुए आज एक ब्लास्ट में 12 लोगों की मौत हो गई जबकि 30 लोग इस ब्लास्ट में घायल बताए जा रहे हैं। यह ब्लास्ट ईदगाह बाजार के अंदर सब्जी मंडी में उस समय हुआ जब लोग फलों और सब्जियों की खरीददारी कर रहे थे।

पाकिस्तान की इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आई.एस.पी.आर.) द्वारा जारी किए गए एक बयान में कहा गया है कि यह आई.ई.डी. धमाका सुबह 8 बजकर 5 मिनट पर हुआ। धमाके के तुरंत बाद बचाव और राहत कार्य शुरू हो गया है। पूरे इलाके को सील कर दिया गया है और आर्मी के हेलीकॉप्टरों द्वारा भी घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।

घायलों का इलाज एजेंसी मुख्यालय के अस्पताल में किया जा रहा है। कुर्रम इलाके को पाकिस्तान सबसे संवेदनशील आदिवासी क्षेत्र के रूप में जाना जाता है क्योंकि यह 3  अफगान प्रांतों की सीमाओं से घिरा है। यह आतंकियों के पाकिस्तान में घुसने का एक प्रमुख मार्ग भी है। पिछले कई वर्षों से यहां हमले और अपहरण की कई घटनाएं हुई हैं।पाराचिनार कुर्रम एजेंसी का प्रशासनिक मुख्यालय है जो अफगान बॉर्डर के पास स्थित है।

Leave a Reply