पाकिस्तान नहीं ‘टेररिस्तान’, यूएन में PAK को भारत का करारा जवाब

संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान को करारा जवाब देते हुए भारत ने कहा है कि पड़ोसी देश इस समय आतंकवाद का पर्यायावाची बन गया है. पाकिस्तान अब 'टेररिस्तान' हो गया है और वह आतंकवादियों को संरक्षण दे रहा है.

संयुक्त राष्ट्र में भारत की सचिव इनाम गंभीर ने कहा, पाकिस्तान में बड़े आतंकियों के अड्डे हैं. ओसामा बिन लादेन भी वहीं से पकड़ा गया. वह वैश्विक आतंकवाद को निर्यात करता है. एक पाक देश बनने की कोशिश में पाकिस्तान एक विशुद्ध आतंकवादी देश बन गया है.

इनाम गंभीर ने कहा, यह असाधाराण है कि एक देश जहां लादेन पकड़ा जाता है और जो मुल्ला उमर को संरक्षण दिए हुए वह पीड़ित बनने का प्रयास कर रहा है.

पाक ने छेड़ा कश्मीर राग, भारत ने दिया ये जवाब

पाकिस्तान के पीएम शाहिद खाकान अब्बासी ने यूएन में दावा किया कि कश्मीर मुद्दे पर भारत संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव का पालन नहीं कर रहा है. उन्होंने कहा कि सुरक्षा परिषद ने कश्मीर में जनमत संग्रह का प्रस्ताव दिया है ताकि कश्मीर की जनता अपना फैसला खुद कर सके. इस पर गंभीर ने कहा कि पाकिस्तान को समझना चाहिए कि कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है. अपने देश में मानवाधिकारों का उल्लंघन करने वाला पाकिस्तान भारत पर मानवाधिकारों के उल्लंघन का आरोप नहीं लगा सकता.

भारत का यह जवाब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के संयुक्त राष्ट्र में दिए बयान के बाद आया है. पाकिस्तान पीएम ने कहा, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात हुई. हम पाकिस्तान में अमन चाहते हैं.

उन्होंने कहा, अफगानिस्तान के मामले अफगान खुद तय करे. हम सपोर्टिव रोल अदा कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि पिछले 16 साल से वहां फौजी हल कामयाब नहीं हो पाया है. सबको मिलकर वहां के लिए हल निकालना चाहिए.

पाकिस्तानी पीएम ने कश्मीर पर कहा, हमने 250-300 पेज का डोसियर दिया था. उसमें तस्वीरें भी हैं. वहां जा कर देखना चाहिए कि कश्मीरियों के साथ क्या हो रहा है?

बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी ने न्यूयॉर्क में भारत को पाकिस्तान के आस्तित्व के लिए सबसे बड़ा खतरा बताया था. उन्होंने कहा, भारत और हमारे बीच तीन युद्ध हुए, हमें हर बार भारत से खुद को बचाना पड़ा. यह सभी को पता है कि भारत के पास परमाणु ताकत है, ऐसे में हमें भारत से खतरा है.

Leave a Reply