पाकिस्तान ने फिर तोड़ा सीजफायर, एलओसी से सटे इलाकों में दागे मोर्टार

दिनभर की शांति के बाद शनिवार की रात पाक ने फिर से पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर गोलाबारी शुरू कर दी। पुंछ नगर के निकटवर्ती करमाड़ा इलाके में दो अग्रिम चौकियों को निशाना बनाते हुए हैवी मशीनगन से करीब 50 राउंड गोलाबारी की। भारतीय सेना ने भी कार्रवाई करते हुए मुंहतोड़ जवाब दिया। 
 
सूत्रों द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार देर शाम करीब सवा आठ बजे पुंछ के करमाड़ा क्षेत्र में नियंत्रण रेखा के उस पार तैनात पाक सेना की 24 फ्रंटियर फोर्स ने अपनी अग्रिम चौकियों बकरी वन, बकरी टू और बकरी थ्री से भारतीय सेना की 15 मराठा की दो अग्रिम चौकियों चीता और बेगम पर हैवी मशीनगनों से करीब पचास राउंड गोलीबारी की।

इससे भारतीय सेना को किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं पहुंचा। गौरतलब है कि इससे पूर्व शुक्रवार को पाक सेना ने जिले के बालाकोट में भारी गोलाबारी की थी, जिसमें एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई थी और कई मकानों को नुकसान पहुंचा था।

Leave a Reply