पाकिस्तान में लापता मौलवी मिले, 20 मार्च को लौटेंगे भारत
पाकिस्तान से लापता हो गए दिल्ली की हजरत निजामुद्दीन औलिया दरगाह के मुख्य खादिम आसिफ अली निजामी और उनके भतीजे नजीम अली निजामी के बारे में अच्छी खबर आई है. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि पाकिस्तानी पीएम के विदेश सलाहकार सरताज अजीज़ से बातचीत के बाद दोनों को रिहा कर दिया गया है.
ख़बरों के मुताबिक दोनों सूफी मौलवी 20 मार्च को भारत वापस लौट आएंगे. बता दें कि इससे पहले पाकिस्तानी मीडिया और न्यूज़ एजेंसी पीटीआई ने खुलासा किया था कि पाक ख़ुफ़िया एजेंसी आईएसआई ने दोनों को हिरासत में लिया हुआ था. हालांकि इस बारे में स्थिति अभी स्पष्ट नहीं है.
गुरुवार से लापता हैं दोनों शख्स बता दें कि निजामुद्दीन दरगाह के मुख्य खादिम आसिफ अली निजामी और उनके भतीजे नजीम अली निजामी लाहौर एयरपोर्ट से गुरुवार से लापता हो गए थे. इस बारे में भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भी पाकिस्तानी अधिकारियों से बातचीत की थी. पाकिस्तानी मीडिया की माने तो आईएसआई ने इन दोनों को गैर कानूनी तरीके से पाकिस्तान आने की वजह से हिरासत में लिया है.
क्या कहा निजामी के परिवार ने
आसिफ अली के बेटे साजिद निजामी के मुताबिक आसिफ निजामी कराची हवाई अड्डे से लापता हो गए, जबकि नाजिम निजामी समेत उनके साथ सफर कर रहे कुछ अन्य लोगों को लाहौर में हिरासत में ले लिया गया है. उनके परिवार ने बताया कि हमारे पास खबर है कि वो कराची में हैं लेकिन उन्हें एयरपोर्ट से बाहर नहीं आने दिया जा रहा है.
क्या है मामला
गौरतलब है कि आसिफ निजामी और नजीम निजामी लाहौर की दाता दरबार दरगाह पर गए थे. उन्हें बुधवार को वहां से लौटने के लिए कराची की फ्लाइट में बैठना था लेकिन लाहौर एयरपोर्ट पर अधूरे ट्रैवल डॉक्युमेंट्स होने का हवाला देकर उन्हें रोका गया था. सूत्रों के मुताबिक खादिम लाहौर एयरपोर्ट से जबकि दूसरे मौलवी कराची एयरपोर्ट से लापता हो गए थे. भारत सरकार ने और इस्लामाबाद में मौजूद भारतीय राजूदत ने यह मामला पाकिस्तान सरकार के सामने उठाया है.