पाकिस्तान में हाफिज सईद ने बनाई पार्टी, करेगा राजनीतिक क्षेत्र में एंट्री

पाकिस्तान के प्रतिबंधित आतंकी समूह जमात उद दावा संस्थापक हाफिज सईद ने राजनीतिक क्षेत्र में जगह बनाने के उद्देश्य से एक नयी पार्टी शुरू की है। सईद की राजनीतिक पार्टी का नाम 'मिल्ली मुस्लिम लीग' है। मौलवी और समूह के पुराने शीर्ष सदस्यों में शामिल सैफुल्ला खालिद को नव गठित मिल्ली मुस्लिम लीग पार्टी का अध्यक्ष बनाया गया है।

उसने इस्लामाबाद में आज संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि पार्टी पाकिस्तान को एक सही इस्लामी एवं कल्याणकारी राष्ट्र बनाने की दिशा में काम करेगी और वह समान विचारधारा वाले दलों के साथ सहयोग करने के लिए तैयार है। बता दें कि अमेरिका ने जमात उद दावा के संस्थापक हाफिज सईद की गिरफ्तारी कराने के लिए सूचना देने पर 10 लाख डॉलर का इनाम रखा है। वह इस साल की शुरूआत से पाकिस्तान में नजरबंद है।

मालूम हो कि मुंबई आतंकी हमलों के मास्टरमाइंड और जमातउददावा के प्रमुख हाफिज सईद 31 जनवरी से नजरबंद था। जबकि अप्रैल में उसकी हिरासत अवधि को तीन और माह के लिए बढ़ा दिया गया था। पंजाब सरकार ने 31 जनवरी को सईद और उसके चार करीबी सहयोगियों अब्दुल्ला उबैद, मलिक जफर इकबाल, अब्दुल रहमान आबिद और काजी आसिफ हुसैन को आतंकवाद रोधी कानून 1997 के तहत हिरासत में लिया था। सईद की हिरासत अवधि को पंजाब मेंटेनेंस ऑफ पब्लिक ऑर्डर के तहत बढ़ाया गया है।

 

वहीं, पिछले महीने 28 जुलाई को जारी एक अधिसूचना में पंजाब सरकार के गृह विभाग ने कहा कि संघीय गृह मंत्रालय की सिफारिश पर सईद की हिरासत अवधि को और 60 दिन के लिए बढ़ाया गया था। अधिसूचना के मुताबिक सईद और चार अन्य की हिरासत अवधि की मियाद 27 जुलाई को खत्म हो रही थी।

Leave a Reply