पीएम के जन्मदिन पर स्कूलों में जाकर छात्रों को मोदी के ‘न्यू इंडिया’ का ‘पाठ’ पढ़ाएंगे विधायक

प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन इस बार उत्तर प्रदेश में नए अंदाज में मनाया जाएगा। इस दिन भाजपा विधायक राज्य के प्राइमरी स्कूलों में जा जाकर छात्रों को मोदी के मिशन और न्यू इंडिया का पाठ पढ़ाएंगे। ईटी की खबर के अनुसार पार्टी के एक सीनियर लीडर ने बताया कि पार्टी के विधायक छात्रों के बीच जाकर समय बिताएंगे और उन्हें प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों के बारे में बताएंगे। बता दें कि उत्तर प्रदेश की 403 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा के 311 विधायक हैं।
उक्‍त लीडर के अनुसार भाजपा के सभी विधायकों से एक स्कूल का चयन कर 16 और 18 सितंबर को वहां जाने के लिए कहा गया है। पीएम मोदी का जन्मदिन 17 सितंबर को है, उस दिन रविवार है इसलिए विधायक एक दिन पहले और एक दिन बाद में स्कूलों का दौरा करेंगे।

इस दौरान विधायक स्कूलों में बच्चों को मिठाइयां बाटेंगे और छात्रों को स्कूल में दी जा रही सुविधाओं का जायजा लेंगे। पार्टी के वरिष्ठ नेता ने कहा यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि पिछले 15 सालों में राज्‍य के स्कूल केवल मिड डे मील बांटने की जगह बनकर रह गए हैं। 

प्रदेश सरकार में मंत्री सतीश महाना ने बताया कि हमने अपने विधायकों से कहा है कि वे स्कूल जाएं और छात्रों से बातचीत करें और वहां दी जा रही सुविधाओं का जायजा लें। उनसे ये भी कहा गया है कि जितना संभव हो समय समय पर प्राइमरी स्कूलों के दौरे करते रहें।

पुलिस-प्रशासन के अधिकारी भी करेंगे स्कूलों का दौरा

महाना ने बताया कि न सिर्फ विधायकों बल्कि पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों को भी प्रदेश सरकार की ओर से कहा गया है कि जितना संभव हो सके लगातार स्कूलों के दौरे करते रहें।

महाना के अनुसार हमने इस साल स्कूलों में महापुरुषों के नाम पर होने वाली 15 गैर छुट्टियों को खत्म कर दिया है, क्योंकि इससे छात्रों को ही पता नहीं चल पाता था कि उक्त दिवस किस महापुरुष का जन्मदिन है। बच्चे इस दिन होने वाली छुट्टी को अतिरिक्त रविवार की तरह ही समझते थे। लेकिन इस बार हम बच्चों को अपने प्रधानमंत्री और उनके विजन के बारे में बताएंगे। 

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता चंद्रमोहन ने बताया कि यह निर्णय इसलिए लिया गया है कि हमारे प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री छात्रों के हित में लगातार काम कर रहे हैं। बच्चे देश का भविष्य हैं इसलिए उनके व्यक्तित्व में निखार के लिए इससे अच्छा समय कुछ और नहीं हो सकता। 

उन्होंने बताया कि हाल ही में पार्टी ने प्रदेश के सभी स्कूलों के छात्रों के लिए सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन भी किया है। जिसमें उनसे सामान्य ज्ञान और भारतीय इतिहास, समाज और भारतीयों की प्रमुख उपलब्धियों के बारे में सवाल पूछे गए हैं।

Leave a Reply