पुलवामा: पुलिस लाइन पर फिदायीन हमले में 7 जवान शहीद, 2 आतंकी मारे गए

जम्मू कश्मीर के पुलवामा के पुलिस लाइन इलाके में आतंकियों ने आत्मघाती हमला किया है. इस हमले में सात जवान शहीद हो गए हैं. वहीं तीन जवान घायल हैं. दो आतंकी ढेर कर दिए गए हैं. यह हमला फिदायीन था. एक आतंकी अब भी बिल्डिंग में छिपे हुए हैं. ऑपरेशन जारी है.

जम्मू कश्मीर के डीजीपी एसपी वैद्य ने बताया कि हमले में दो सीआरपीएफ जवान, एक जम्मू कश्मीर पुलिसकर्मी और संभवत: दो एसपीओ शहीद हो गए. एनकाउंटर अभी अंतिम चरण में हैं.

हमले के बाद सुरक्षाबलों ने पुलिस लाइन इलाके में मोर्चा संभाल लिया. दोनों तरफ से रुकरुककर फायरिंग हो रही है. आतंकी लगातार अपनी लोकेशन बदल रहे हैं. वे अब सी ब्लॉक में घुस गए हैं.

 

पुलिस लाइन इलाके में बड़ी संख्या में जवानों को तैनात किया गया है. यहां आतंकी हमलों को देखते हुए आर्मी की बख्तरबंद गाड़ियों को लाया जा रहा है. फिलहाल पुलिस लाइन से जवानों के परिवारों को एवैक्युएट करने की कोशिश की जा रही है. संभावना जताई जा रही है कि आतंकी यहां और हमले कर सकते हैंएक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने सुबह करीब साढ़े चार बजे डिस्ट्रिक्ट पुलिस लाइन पुलवामा में गोलीबारी की सीआरपीएफ और पुलिसकर्मी के जवान घायल हो गए. उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की और फिलहाल मुठभेड़ जारी है.

Leave a Reply